नसीराबाद में कार ट्रक भिड़ंत में भीलवाड़ा का सिपाही घायल, महिला की मौत
भीलवाड़ा( हलचल) साइबर सेल में तैनात एक कांस्टेबल की कार नसीराबाद के निकट ट्रक से टकरा गई जिससे शिपाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथ कार में सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरकारी काम से साइबर सेल में तैनात आदर्श नगर निवासी प्रदीप खटीक जयपुर गया था और लौटते समय उसकी कार नसीराबाद के निकट ट्रक से टकरा गई जिससे खटीक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई बताते। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें