जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, पुलिस-प्रशासन की धर्मगुरुओं से अपील- घरों के आसपास की मस्जिदों में पढ़ें नमाज

 

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। इस बार पुलिस के साथ आरएएफ और पीएसी बल भी धार्मिक स्थलों के आसपास तैनात रहेगा। इसके साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जिले भर में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने धर्म गुरुओं से वार्ता कर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा करने की अपील की। 

दस जून को जुमे की नमाज के बाद महानगर में घंटाघर और नेहरू मार्केट में हुए बवाल के बाद से पुलिस-प्रशासन सतर्क है। इसके तहत 17 जून शुक्रवार को आरएएफ की तीन कंपनियां, पीएसी की तीन कंपनियों के अतिरिक्त पुलिस भी मस्जिदों के आसपास तैनात रहेगी। इसके साथ ही जनपद के सभी 21 थानों में सीओ, थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्जों ने धर्म गुरुओं से वार्ता कर शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा करने की अपील की। एसएसपी आकाश तोमर ने शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। 

Saharanpur police

संवदेनशील इलाकों में ड्रोन रहेगी नजर, 23 इलाके चिह्नित
संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रखेगी। महानगर में ऐसे 23 इलाके चिह्नित किए गए हैं, जहां से बीते जुमे को आई भीड़ ने घंटाघर पर पहुंचकर उपद्रव किया था। जिले भर में अहतियात बरतते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने एसपी देहात सूरज राय, एसपी सिटी राजेश कुमार सहित सभी सीओ, थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्जों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि कोई कानून का उल्लंघन करे तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। 

सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर 
सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने वाले और माहौल खराब करने के इरादे अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की नजर है। इसको लेकर एसएसपी ने साइबर सेल को लगाया है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 12 से अधिक आरोपियों को जिले भर में बीते एक सप्ताह में पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है।

सहारनपुर में बाजार

धर्म गुरुओं ने शांति बनाए रखने की अपील 
महानगर की चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती कारी अरशद गोरा ने वीडियो जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कहा कि नमाज पढ़कर सीधे अपने घर और काम पर जाएं। कारी अरशद गोरा और जमियत दावतुल मुस्लीन के संरक्षक मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने कहा कि अफवाहों से बचें। बीते शुक्रवार के दिन की घटना यकीनन दिल दुखाने वाली है। हमने उस रोज भी इसकी निंदा की थी और आज भी करते हैं। अमन की हिफाजत करना सबकी जिम्मेदारी है। ऐसा काम न करें, जो कानून और शरीयत के खिलाफ हो। अपने मुल्क और शहर की हिफाजत करना सबका कर्तव्य है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा