नशीली दवा निर्माता कंपनी संचालक देहरादून से गिरफ्तार

 


अजमेर /

 एटीएस और एसओजी ने प्रतिबंधित नशीली दवा तस्करी प्रकरण में दवा निर्माता कंपनी के संचालक को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे शनिवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपा गया है।

पिछले साल 21 मई को रामगंज और अलवर गेट थाना पुलिस ने करीब 5 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं और इंजेक्शन के 114 कार्टन पकड़े थे। एनडीपीएस एक्ट में श्याम सुंदर मूंदड़ा, शेख साजिद कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। मामले में 11 बी/ 1 कृष्णा विहार निम्बूवाला पुलिस थाना गढ़ी केंट कोतवाली देहरादून निवासी सुनील नंदवानी भी वांछित था।

 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस व एसओजी अशोक कुमार राठौड़ के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। टीम ने दवा निर्माता कम्पनी हिमालया मेडिटेक सेलाकुई देहरादून के संचालक सुनील नंदवानी (52) पुत्र रमेश सिंधी की तलाश के लिए कई जगह दबिश दी। इसके बाद आरोपी नंदवानी को दस्तयाब किया गया। उसे 4 जून को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर सौंपा है। आरोपी से मादक पदार्थ, नशीली दवाइयों के निर्माण, विपणन व वितरण एवं गिरोह को लेकर पूछताछ जारी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना