मिनी ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, दुल्हन की मां और भाभी की मौत

 


शिवपुरी

 शिवपुरी जिले के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम बूढ़ाडोंगर के पास फोरलेन पर रविवार की शाम मिनी ट्रक ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग बेटी की शादी करने लुकवासा जा रहे थे। हादसे में मृत महिलाओं में एक दुल्हन की मां व दूसरी भाभी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम मेघोनाबड़ा निवासी मलखान यादव की बेटी बबली की शादी 20 जून सोमवार को लुकवासा के अमरनाथ गार्डन से हो रही है। वर पक्ष ग्राम कुल्हाड़ी का है। रविवार को मंडप के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मलखान यादव की बेटी बबली सहित उसके परिवार के लोग एक टै्रक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव से लुकवासा के लिए निकले थे। बदरवास के ग्राम बूढ़ाडोंगर के पास फोरलेन पर एक मिनी ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। घटना में ट्रॉली पलट गई और इसमें सवार दुल्हन की मां राजकुमारी (५०) पत्नी मलखान यादव व रिश्ते में लगने वाली भाभी अनुराधा (२३) पत्नी रंजीत ङ्क्षसह यादव की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हुए हैं। जिनमें से कुछ घायलों को बदरवास तो कुछ को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। 

शादी से एक दिन पूर्व दुल्हन की मां व भाभी की हादसे में मौत से घर में खुशियां की जगह मातम फैल गया है। पूरे गांव में इसी घटना की चर्चा करते हुए लोग अफसोस जता रहे है। घटना में जो घायल हुए हंै, वह भी परिवार के लोग है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत