अग्निपथ योजना के विरोध में राजस्थान कांग्रेस ने निकाली तिरंगा रैली

 


जयपुर, : केंद्र सरकार द्वारा लाई गईअग्निपथ योजना के विरोध में अमर जवान ज्योति पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को तिरंगा रैली निकाली गई। इस मौके पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे देश के अंदर जिस प्रकार से युवा वर्ग में आक्रोश पैदा हुआ है, उनकी भावनाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को और सरकार को समझ लेना चाहिए, टाइम रहते हुए क्योंकि बिना आर्ग्यूमेंट के जल्दबाजी में ये अग्निपथ योजना का फैसला किया गया है, जिसको देश की जनता ने भी अस्वीकार कर दिया है।

   अशोक गहलोत ने कहा, देशहित में नहीं है योजना

अशोक गहलोत के मुताबिक, रिटायर्ड फौजी अफसरों ने सबने अस्वीकार कर दिया है। फौज में जो अनुभव रखते हैं उनके रिएक्शन देखे होंगे तो सब एक स्वर में कह रहे हैं कि ये योजना किसी भी रूप में देशहित में नहीं है, युवाओं के हित में नहीं है। केंद्र सरकार को चाहिए कि जल्दी फैसला करे और इसको विड्रा कर ले, मेरा मानना है।

सचिन पायलट बोले, सरकार को योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे

 वहीं, अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि कोविड के बहाने से आपने (सरकार) दो साल से भर्तियां रोक रखी थी। 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। आप सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे। सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर युवाओं के समर्थन में आयोजित कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह में भाग लिया। कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष में देश के युवाओं के साथ खड़ी है। इस मौके पर कांग्रेस के सत्याग्रह में प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने शिरकत की। कांग्रेस का कहना है कि सवाल युवा का है, सवाल देश के भविष्य का है और हम चुप नहीं रहेंगे, हम बोलेंगे और न्याय दिलाएंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार