बाड़ेबंदी से सचिन पायलट को अचानक दिल्ली बुलाया


उदयपुर ।

 राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई है। कांग्रेस के नाराज विधायकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को बाड़ेबंदी के लिए उदयपुर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बाड़ेबंदी में करीब 2 घंटे ठहरने के बाद अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालांकि, पायलट के दिल्ली कार्यक्रम के बारे में उनके  समर्थकों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। लेकिन माना जा रहा है कि सचिन पायलट दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। यह भी माना जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पायलट को नाराज विधायकों को मनाने की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं। राजस्थान में कांग्रेस की चौथी सीट फंसी हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि सचिन पायलट को नाराज विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि उदयपुर पहुंचने पर सचिन पायलट ने तीन सीट जीतने का दावा किया था।

गुढ़ा, वाजिब अली औऱ मलिंगा ने बढ़ाई मुश्किलें

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने सीएम गहलोत की मुश्किलें बढ़ा दी है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, विधायक वाजिब अली और गिर्राज सिंह मलिंगा के तेवर बरकरार है। तीनों विधायक बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे। विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का कहना है कि संकट में कांग्रेस को समर्थन दिया। बदले में मुझे केस मिले। मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का कहना है कि बसपा विधायकों को उचित सम्मान नहीं मिला। विधायक वाजिब अली का कहना है कि अफसरशाही हावी है। सीएम से कई बार अपने विधानसभा के लंबित काम पूरा करने के लिए अनुरोध किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वाजिब अली ने कहा कि हमारे क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी और अवैध खनन की बहुत शिकायतें थीं। मैंने खुद मुख्यमंत्री को इसे लेकर पत्र लिखा लेकिन पता नहीं वह चीजें कहां चली जाती हैं। खुद को कोई पद नहीं दिए जाने पर वाजिब अली ने व्यंग कसते हुए कहा कि पद देने वालों की भी नजरें बहुत बड़ी होती हैं। उन्हें पार्टी में संतुलन बनाना पड़ता है। जो उन्हें योग्य लगे उनको एडजस्ट कर दिया गया। हम तो जनता के ट्रस्टी हैं। जनता के लिए काम कर रहे हैं। यही हमारा कर्तव्य है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत