जमीन विवाद में भांजे डंडे व सरिये, बुजुर्ग दंपती व पौता घायल, अस्पताल में करवाया भर्ती

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बागा का खेड़ा गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने बुुजुर्ग दंपती व बेटे को  सरियों और डंडों से हमला कर घायल कर दिया। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी रायला पुलिस ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। 
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, बागा का खेड़ा निवासी अक्षयराम कुमावत 73, इनकी पत्नी जमकू 65 व इनके पौते ओमप्रकाश कुमावत 19 को गंभीर रूप से घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनका उपचार किया जा रहा है। यहां उपचार के दौरान घायल ओमप्रकाश ने मीडिया को बताया कि वह, दादा अक्षयराम व दादी जमकू घर पर थे।  इसी दौरान 20 से 25 लोग वहां आये और डंडो व सरियों से तीनों पर हमला कर दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। ओमप्रकाश ने बताया कि उनका व आरोपित पक्ष का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। तीन-चार माह पहले इस संबंध में रायला थाने में रिपोर्ट भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ओमप्रकाश का कहना है कि गुरुवार को हुई इस घटना को लेकर अभी तक न तो उन्होंने कोई रिपोर्ट दी है और न ही पुलिस बयान दर्ज करने अस्पताल आई। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना