पीएम मोदी रखते हैं सांसदों पर नजर, किस ने क्या किया सब पता

 


नई दिल्ली : भाजपा के सांसद, विधायक, नेता और कार्यकर्ता आम जनता के साथ कितने संपर्क में हैं, इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद नजर रख रहे हैं। किन-किन नेताओं और सांसदों ने कितने लोगों के साथ संपर्क किया, इसकी हर दिन की रिपोर्ट प्रधानमंत्री के पास पहुंचती है। मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर सांसदों से लेकर कार्यकर्ताओं को ''संपर्क से समर्थन'' कार्यक्रम के तहत हर दिन अधिक से अधिक लाभार्थियों से सीधा संपर्क करने का निर्देश दिया गया है। ''संपर्क से समर्थन'' कार्यक्रम के तहत आम जनता से संपर्क करने वाले शीर्ष के पांच सांसदों में तीन उत्तरप्रदेश के हैं। जनता के साथ संपर्क करने में सबसे आगे कर्नाटक से सांसद शोभा करांदलजे हैं। तेलंगाना के सांसद अरविंद धर्मपुरी दूसरे स्थान पर है।

 

2019 में भी पार्टी ने सांसदों को सौंपी थी ये जिम्‍मेदारी

भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार 2019 के आम चुनाव के पहले भी भाजपा सांसदों और नेताओं को जनता के साथ संपर्क का काम सौंपा गया था। लेकिन इस बार का माड्यूल पहले की तुलना में अलग है। उस समय सांसदों और नेताओं को समाज के प्रमुख लोगों से मिलकर उन्हें भाजपा की नीतियों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया था। उस समय यह माना जा रहा था कि समाज में बहुत सारे प्रबुद्ध और प्रभावशाली लोगों को भाजपा की नीतियों के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन अब मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने के बाद भाजपा के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। इसके उल्टे देश में बहुत बड़ी आबादी ऐसी है, जिन्हें मोदी सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है। इनमें मुफ्त गैस सिलिंडर, शौचालय, बिजली कनेक्शन, मकान जैसी योजनाओं के साथ-साथ पिछले दो साल से अधिक समय से 80 करोड़ से अधिक लोगों को दिया जा मुफ्त राशन शामिल है। इसके साथ ही हर घर नल योजना का लाभ भी बहुत बड़े वर्ग को मिलने लगा है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज