पानी में डूबने से तीन बहनों सहित चार की मौत

 


 शनिवार का दिन पानी से जुड़ी दुर्घटनाओं को लेकर आया, जिसके चलते इन घटनाओं में आठ साल के बच्चे सहित 4 की मौत हो गई। पहली घटना जहां श्योपुर की है, वहीं दूसरी घटना ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर हुई।

श्योपुर में जहां सीप नदी में नहाने शनिवार को चार बहनें पैर फिसलने के चलते डूबने लगीं। ऐसे में उनमें से एक को युवकों ने बचा लिया, लेकिन तीन की मौत हो गई। करीब साढ़े तीन घंटे रेस्क्यू के बाद शव निकाले गए। मयापुर हनुमानखेड़ा निवासी पप्पू बैरवा की बेटी आरती (21), छोटी बहन रीना (13), भागचंद की बेटी ललिता (14), फोटूराम की बेटी रानी (10) नहाने गई थीं।

ललिता और रानी पप्पू के भाई की बच्चियां थीं। नदी का जल स्तर बढ़ा तो एक बच्ची का पैर फिसल गया और डूबने लगी। बचाने के फेर में अन्य तीन बहनें भी पानी में चली गईं। ग्रामीण आरती को ही बचा पाए।

वहीं दूसरी घटना में बनारस से ओंकारेश्वर दर्शन करने आए पिता-पुत्र शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ब्रह्मपुरी घाट में डूब गए। हादसे में आठ साल के बच्चे वंश की मौत हो गई। पिता प्रमो सिंह को नाविकों ने बचा लिया।

श्योपुर घटना: इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम के साथ ग्रामीणाकी मदद से तीन शव निकाले जा सके। गनीमत रही कि 21 वर्षीय आरती को नदी किनारे मवेशी चरा रहे चरवाहों ने बचा लिया। प्रशासन ने मृतक बच्चियों के परिजनों को 5-5 हजार रुपए अंत्येष्टि सहायता देने के साथ ही आरबीसी-6 योजना के तहत 4-4 लाख रुपए के प्रकरण स्वीकृत कर दिए।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा एसडीएम लोकेन्द्र सरल, जिला पंचायत कराहल सीइओ अभिषेक त्रिवेदी समेत अन्य अधिकारी भी रेस्क्यू के दौरान मौके पर मौजूद थे। रेस्क्यू टीम घटना की जानकारी लगने के करीब तीन मिनट बाद भी हनुमानखेड़ा पहुंच गइ्र थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना