गोबर की रोड़ी में दबा रखे दो और महंगे मोबाइल बरामद, चालक-खलासी फिर एक दिन रिमांड पर

 


  

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शातिर बदमाश और पिकअप चालक सुल्तान उर्फ  तारु मेहरात की निशानदेही से मंगरोप पुलिस ने आज दो और मोबाइल बरामद किये हैं। दोनों मोबाइल 80 से 90 हजार रुपये कीमत के बताये गये हैं। बता दें कि आरोपित सुल्तान व उसके साथी हरीश से पुलिस अब तक 20 मोबाइल बरामद कर लिये हैं। सभी मोबाइल चोरी के हैं। उधर, दोनों आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को एक दिन और रिमांड पर लिया है।  

मंगरोप थाना प्रभारी मोतीलाल रायका ने बीएचएन को बताया कि मोबाइल चोरी के मामले में  पुलिस ने  रामपुरिया, बनेड़ा निवासी शातिर  सुल्तान मेहरात उर्फ  तारू पुत्र घीसू मेहरात व  उसके साथी  रामपुरिया निवासी हरीश भाटी पुत्र ओमप्रकाश भाटी को गिरफ्तार किया था। सूल्तान मंडी की पिकअप का चालक व हरीश खलासी है।  दोनों ने भीलवाड़ा, रामगढ़, अजमेर, मेहसाणा, सामलाजी, आबू रोड, गुजरात बॉर्डर पर रतनपुरा के पास आदि स्थानों पर होटलों पर सोये वाहन चालकों व खलासियों के मोबाइल चोरी करना कबूल किया था। पुलिस ने इन आरोपितों को एक मई को जसरासर, चूरु  हाल मंडपिया निवासी प्रेमसिंह पुत्र सुगनसिंह राजपूत की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट पर गिरफ्तार किया था। प्रेम सिंह ने  26 मार्च की अल सुबह 4.30 बजे उसके साथ ही  तीन अन्य किरायेदारों के मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों से एक दिन पहले 18 मोबाइल बरामद किये थे, जिनकी कीमत करीब चार लाख रुपये बताई गई। इस बीच, आज दोनों को पुलिस ने न्यायालय के आदेश से पुन: एक दिन रिमांड पर लिया। दोनों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपित सूल्तान की निशानदेही पर उसके मकान के पीछे बाड़े में गोबर की रोड़ी में छिपा कर रखे दो महंगे मोबाइल और बरामद किये हैं। पुलिस का कहना है कि बरामद मोबाइल में एक विवो कंपनी का है, जिसकी कीमत 30 से 35 हजार है, जबकि दूसरा ओपो का है, जिसकी कीमत 50 से 60 हजार रुपये है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत