ट्रक को पहले बस ने टक्कर मारी, उसके बाद पीछे से कार बस में जा टकराई

 


जयपुर  जयपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है। लेकिन गनीमत रही है, कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया, इस जाम को खुलवाने में पुलिसवालों के पसीने छूट गए। हादसा आज सवेरे जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में होना सामने आया है। हादसे के बाद हरमाड़ा थाना पुलिस, दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास करती रही। घटना देखने वालों ने पुलिस को बताया कि हरमाड़ा थाना क्षेत्र में राजावास पुलिया के नजदीक मंगलवार 21 जून को सवेरे एक बड़ा ट्रक यू टर्न ले रहा था। तभी जोरदार धमाके की आवाज आई। पता चला कि एक तेज रफ्तार बस ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। बस की टक्कर के बाद उसके शीशे चटक गए और ट्रक में भी भारी नुकसान हुआ। ट्रक का केबिन आधा लटक गया। लोग बीच बचाव करने के लिए दौड़े ही थे, कि इसी दौरान एक कार आकर बस में जा घुसी। कार में भी काफी नुकसान हुआ। इस हादसे में करीब पंद्रह लोग घायल बताए गए हैं। इनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर है। 

सड़क पर बारिश का ऑयल मिला पानी जमा था, जिससे थी फिसलन

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सवेरे से हल्की बारिश हो रही  है, इस कारण हाइवे पर कई जगह पानी भी भरा हुआ था। सवेरे जब ट्रक यू टर्न ले रहा था तो बस को इस बारे में अंदाजा नहीं लगा। ड्रायवर ने बस की स्पीड तेज कर रखी थी। उसने ब्रेक लगाया लेकिन तब तक गाड़ी सीधे ट्रक में जा घुसी। उसके बाद कार का भी यही हाल रहा। जहां पानी जमा था वहां पर गाड़ियों से लीक हुआ ऑयल भी पानी में मिला हुआ था। इस कारण वाहन फिसलते गए और एक दूसरे में टकराते गए। पुलिस ने कहा कि गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हांलाकि कई लोग गंभीर रूप से घायल जरूर हुए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना