जल जीवन मिशन रात्रि चोपाल आयोजित

 


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव‌ )

 कस्बे के निकटवर्ती बड़ला गांव में शुक्रवार रात्रि को जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव चलेगी रात्रि चौपाल, जन स्वास्थ्य एवम अभियांत्रिकी विभाग से परियोजना एक्सन किशन खोईवाल के निर्देशन में सहायक एजेंसी माया जन विकास सेवा संस्थान द्वारा ब्लॉक के सभी राजस्व गांव में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत जागरुकता अभियान के रूप में हर गांव रात्रि चौपाल का आयोजन का आयोजन किया जा रहा है | कलस्टर मेनेजर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि कोटड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ला में सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को हर घर तक पहुंचाने लोगो को योजना के प्रति जागरूक करने के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता चंबल अधिकारी एईएन राकेश खोईवाल ने की, विशिष्ट अतिथि जल जीवन मिशन से आईएसए विनोद कुमार मीणा, सरपंच शिवराज जाट रहे | ग्रामीणों ने पधारे सभी अधिकारियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया । विनोद कुमार मीणा ने लोगो को योजना से संबंधित सभी जानकारी 10% अनुदान राशी, एसटी एवं एससी जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में 5% अंशदान राशि, कब तक घरो में नल द्वारा पानी पहुंचेगा, चोपाल में लोगो को जल जीवन मिशन की जानकारी संचालन समिति का गठन, बैंक अकाउंट, जल प्रशिक्षण की पांच महिलाओं का गठन किया गया । साथ ही लोगों को जल बचाने के लिए जागरूक किया गया । ग्रामीणों के सहयोग से पूर्व में जमा चार लाख रुपए पर एईएन राकेश खोईवाल ने जुबेर कंपनी के प्रतिनिधि को गांव का नक्शा तैयार कर जल्दी कार्य शुरू करने के निर्देश दिए | कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार धाकड़ ने किया । इस दौरान आईएसए महावीर गुर्जर, जीवराज गुर्जर, जुबेर कंपनी से जुबेर खां, सुनील सेन, भगवान वैष्णव, कैलाश शर्मा सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा