VIDEO दुकानों से खाद्य तेल के टीन चुराने वाले बदमाश सक्रिय, सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई चोरी

 भीलवाड़ा बीएचएन. 
शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में इन दिनों परचुनी दुकानों से तेल टीन चुराने वाले बदमाश सक्रिय है। इन्हीं बदमाशों ने लेबर कॉलोनी में एक दुकान के बाहर से तेल टीन चुरा लिया। चोरी की यह वारदात दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार का कहना है कि इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी है। 
श्रम कल्याण केंद्र, लेबर कॉलोनी के पीछे पवन जैन की अरिहंत किराणा एंंड जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। जैन ने बीएचएन को बताया कि सोमवार दोपहर उसकी दुकान पर दो अज्ञात व्यक्ति आये। इनमें से एक बाइक पर बैठा था। दूसरा दुकान पर आया। उसने कुछ सामान खरीदा। इसके बाद वह दुकान से उतर कर बाइक तक गया, तब तक वह (दुकानदार) अंदर की ओर घूम गया, तभी वही बदमाश दुबारा दुकान पर आया और बाहर रखा तेल का 15 किलो का टीन उठाकर अपने बाइक सवार साथी के साथ भाग निकला। यह वारदात दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। 
जैन ने बताया कि यह वारदात 12.23 बजे हुई। इसकी रिपोर्ट आज प्रताप नगर थाने में दी है। दुकानदार का कहना है कि इसी तरह की वारदात कुछ समय पहले उसके पड़ौसी दुकानदार मुकेश पालीवाल के यहां भी हो चुकी है। वहां से भी ये बदमाश तेल का टीन चुरा ले गये। बता दें कि पांसल रोड़ पर जवाहर नगर में मोनू आचार्य की अंबे किराणा स्टोर पर भी इस तरह की वारदात हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी किया तेल का टीन बरामद किया था।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत