वाह रे पुलिस- पत्नी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की, हैडकांस्टेबल पति की लगा दी गैर हाजिरी

 


  भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। महिला की सुरक्षा को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार भले ही गंभीर है, लेकिन पुलिस अब भी अपने हिसाब से ही काम कर रही है। पुलिस थानों के हालात ऐसे हैं कि शिकायत लेकर जाने वाली महिलाओं की सुनवाई समय रहते नहीं होती। उन्हें घंटों तक बैठना पड़ता है। यह समस्या आम लोगों की तो है ही, लेकिन एक पुलिस दीवान की पत्नी को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा। पुलिसकर्मी की पत्नी को अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए करीब करीब 3 घंटे तक शक्करगढ़ थाने में बैठाये रखा। शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो रात में ही थाने पहुंचे डीएसपी जहाजपुर के हस्तक्षेप से एफआईआर दर्ज हो पाई। उधर, पत्नी की मदद के लिए पहुंचे हैडकांस्टेबल पति की बिजौलियां थाना पुलिस ने गैर हाजिरी लगा दी। बता दें कि शक्करगढ़ थाना आये दिन सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन उच्चाधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे आमजन को इस थाने से राहत नहीं मिल पा रही है।   

भीलवाड़ा के खेरूना गांव में रहने वाली रेखा देवी पत्नी सुनील कुमार शर्मा बुधवार को सामाजिक कार्यक्रम में टिटोड़ा गई थी। रास्ते में रामदेव गुर्जर, कल्याण गुर्जर और किशन गुर्जर ने रेखा से उसके पति सुनील कुमार के बारे में पूछा। रेखा ने अनभिज्ञता जाहिर की तो धक्का-मुक्की कर नीचे गिरा दिया।  तीनों ने छीना झपटी भी की। महिला के चिल्लाने पर समाज और अन्य लोग भागकर आए। तब तक बदमाश सोने की 2 तोले की चैन लेकर भाग गए। इन लोगों ने रेखा को परिवार, बच्चों व पति को मार देने की धमकी भी दी। इस घटना को लेकर रेखा अपने भाई सुरेश के साथ शक्करगढ़ थाने गई। करीब साढ़े पांच बजे भाई-बहन कार्रवाई की मांग को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने की पुलिस से गुहार करते रहे, लेकिन पुलिस ने रात तक इनकी सुनवाई नहीं की। बस ये ही कहते रहे कि उन्हें बुला रहे हैं। वो आ रहे हैं। अभी दर्ज करते हैं। उधर,  यह मामला डीएसपी जहाजपुर तक पहुंचा तो वे शक्करगढ़ थाने पहुंचे, जहां उनके हस्तक्षेप से यह मामला दर्ज हो सका। 

रेखा ने थानेदार पर लगाये आरोप
महिला रेखा ने कहा कि वह अपने भाई के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने गई तो थाना प्रभारी राजूराम काला ने उसे 3 घंटे तक इधर-उधर घुमाया। और मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद एसपी को शिकायत करने पर सीओ महावीर शर्मा के दखल के बाद मामला दर्ज किया गया।

 हैडकांस्टेबल पति की दर्ज की कर दी गैर हाजिरी
रेखा के पति सुनील कुमार शर्मा बिजौलियां थाने में हैडकांस्टेबल है। पत्नी के साथ घटना हुई। वह, भाई के साथ शक्करगढ़ थाने गई, लेकिन काफी देर बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो रेखा ने पति को फोन से सूचना दी। पति, सुनील कुमार शक्करगढ़ थाने पहुंचे। इससे नाराज होकर बिजौलियां थाने में हैडकांस्टेबल सुनील की गैर हाजिरी दर्ज कर दी। दीवान सुनील पर मीडिया को शक्करगढ़ थाने में बुलाकर ड्रामा करने के आरोप भी लगाये गये। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी