जहर की शीशी लेकर तहसील कार्यालय पहुंच गया गोपाल, मचा हड़कंप, पीड़ित बोला- परिवार सहित दूंगा जान

 



मांडल चंद्रशेखर तिवाड़ी
मांडल तहसील कार्यालय में शुक्रवार को उस वक्त खलबली मच गई जब खुद को धोखाधड़ी का शिकार बताते हुए एक युवक जहर की शीशी लेकर खुदकुशी के इरादे से पहुंच गया। स्टाफ कर्मियों के साथ ही वहां मौजूद लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं माना तो जबरन पेंट की जेब में रखी जहर की शीशी को निकालकर कब्जे में ले लिया। उधर, मांडल पुलिस का कहना है कि तहसील कार्यालय की बताई जा रही इस घटना के संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं ऐसा कोई व्यक्ति भी रिपोर्ट लेकर थाने पर नहीं आया है।
खुद को मेलियास निवासी गोपाल सेन बताने वाला एक व्यक्ति शुक्रवार को मांडल तहसील कार्यालय पहुंचा और कहा कि उसके साथ दो भू माफियाओं ने धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने डेढ़ साल पहले उसे एक लाख 40 हजार रुपए में प्लॉट बेचने की बात की। उसने राशि का भुगतान आरोपियों को कर दिया। इसके बाद से ही वे रजिस्ट्री कराने के नाम पर टालमटोल करने लगे। इसी दौरान उन्होंने 20 हजार रुपए और मांगे। गोपाल के 20 हजार देने की हामी भरने के बाद भी आरोपियों ने रजिस्ट्री नहीं करवाई। गोपाल का आरोप है कि आरोपियों ने किसी और को बेच दिया और उसे पैसे वापस लेने की कह रहे हैं। गोपाल ने कहा कि जब वह नींव खोदने पहुंचा तो आरोपियों ने उसे बताया कि उन्होंने यह प्लॉट किसी और को बेच दिया है। उसने कहा कि उसने अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए यह प्लॉट खरीदा था लेकिन आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।
जहर की शीशी जबरन निकालनी पड़ी
बताया जा रहा है कि गोपाल तहसील कार्यालय में जहर की शीशी लेकर पहुंचा, जो उसने पेंट की जेब में रखी थी। तहसील कार्यालय के स्टाफ को पता चला तो उन्होंने सख्ती करते हुए उसकी जेब से जहर की शीशी निकाली।
रजिस्ट्री नहीं हुई तो परिवार सहित जहर खा लूंगा
गोपाल ने कहा कि यदि उसके नाम पर प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं हुई तो वह परिवार सहित जहर खाकर जान दे देगा। गोपाल ने पुलिस में जाने की बात कही लेकिन मांडल सीआई मुकेश कुमार वर्मा ने बीएचएन को बताया कि तहसील कार्यालय में जो घटनाक्रम होना बताया जा रहा है, उस संबंध में न तो तहसील कार्यालय से कोई सूचना मिली है और न ही पीड़ित ऐसी कोई रिपोर्ट लेकर पेश हुआ है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना