पठान करेंगे पांचवीं बार राजस्थान वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व
भीलवाड़ा BHN केंद्रीय सिविल सेवा क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वाधान में इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में 24 से 28 जून तक अखिल भारतीय सिविल सेवा वॉलीबाल (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कार्मिक विभाग की ओर से आयोजित ट्रायल के आधार पर राजकीय उच माध्यमिक विद्यालय, आकोला (कोटड़ी) के शारीरिक शिक्षक फारुख पठान का राजस्थान वॉलीबाल टीम में चयन किया गया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें