नींबू के विवाद में ग्राहक को मारी गोली


भरतपुर गांव बहज में बुधवार की देर शाम ग्राहक ने पांच रुपए के नींबू खरीदने के लिए दुकानदार को 100 रुपए के नोट दिए थे। इसी को लेकर दुकानदार और ग्राहक में कहासुनी हो गई। दुकानदार पक्ष के लोगों ने ग्राहक दिनेश के घर जाकर उसके सिर में गोली मार दी। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद भरतपुर रेफर कर दिया गया।घायल के छोटे भाई भूरा जाटव के मुताबिक दुकान में विवाद शांत हो गया था। भाई के लौटने के कुछ मिनट बाद दुकानदार पक्ष के लोग घर पर आ धमके। वो लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही धर्मा उर्फ धर्म वीर पुत्र जयवीर जाट ने दिनेश के सिर पर बंदूक तानकर गोली चला दी, जो उसके कान के पास लगी। घायल दिनेश को 108 एंबुलेंस की सहायता से डीग रेफरल चिकित्सालय लाया गया।
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक रेफर चिकित्सालय पहुंचे और घायल युवक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। गंभीर रूप से घायल दिनेश जाटव को प्राथमिक चिकित्सा के बाद इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा