मोदी तेरी तानाशाही, नहीं चलेगी नहीं चलेगी के नारे लगा फूंका पीएम का पुतला

 


निंबाहेड़ा BHN
नगर एवं ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर उपखंड कार्यालय पर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के लिए पेच परिसर से पैदल, साइकिल और मोटरसाइकिल पर आरम्भ हुई रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार के विरुद्ध राहुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, मोदी तेरी पुलिस बुला हम राहुल गांधी बनके आए हैं, गृहमंत्री तेरी ईडी बुला हम राहुल बनके आए हैं, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए मंडी चौराहे पहुंचे जहां विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका गया तत्पश्चात ज्ञापन देने उपखंड कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार गोपाल लाल बंजारा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कॉंग्रेस जन द्वारा राष्ट्रपति से मांग की गई कि भाजपा द्वारा सवैधानिक संस्थाओं ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का दुरुपयोग कर राष्ट्रीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं गांधी परिवार के विरुद्ध बिना सबूत, बिना तथ्यों के मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर तलब किया जा रहा है। वह लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या करने जैसा कृत्य है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि भारतीय सेना के गौरव एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निवीर योजना को भी तुरंत वापस लिया जाए।
इस अवसर पर नगरपलिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष विधानसभा युवक कांग्रेस जसवंत सिंह आंजना, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, जिला फुटबॉल संघ सचिव फेसल खान, पूर्व युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष रामगोपाल वैष्णव, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी किशन मेष, मंसूरी समाज सदर के नव निर्वाचित सदर बदरूद्दीन मंसूरी, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा एवं पार्षद पुष्पा वच्छानी, पार्षद बंशीलाल राईवाल, सलीम चाचा, अतीक खान, जावेद खान, फिरदौस बेगम, राधाकिशन गवारिया, खेमराज मेघवाल, खेमराज कुमावत, रोमी पोरवाल, नितेश लोठ, राजेश साण्ड, ओम बाहेती, माणक साहु, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, जिला कांग्रेस सचिव एवं सरपंच फलवा भोपराज टांक आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा