कांग्रेस के बाड़े में निर्दलीय विधायक हुड़ला की तबीयत बिगड़ी

 


उदयपुर। कांग्रेस के बाड़े में  महवा के निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए तत्काल उदयपुर के सबसे बड़े एमबी अस्पताल लाया गया। कॉर्डियक विभाग में उनका इलाज चल रहा है। एमएलए हुड़ला की कुछ दिन पहले भी तबीयत खराब होने पर वे जयपुर में भर्ती हुए थे।यह बात सामने आई है कि सुबह नाश्ते के बाद ही अचानक हुड़ला को घबराहट हुई तो ताज अरावली में ही उनका प्राथमिक उपचार किया गया। आराम मिलने के बाद उन्हें निजी वाहन में ही एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी ईसीजी समेत तमाम तरह की जांचें की गई। कॉर्डियक विभाग में ही उनका इलाज चल रहा है।

तीन विधायकों की तबीयत बिगड़ी, दो को चढ़ानी पड़ी ड्रिप
बाड़ाबंदी में शुक्रवार को तीन विधायकों की तबीयत बिगड़ गई। फतेहपुर विधायक हाकम अली खां का थॉयराइड बढ़ गया तो उन्हें ड्रिप चढ़ानी पड़ गई। वैर भुसावर विधायक भजनलाल जाटव को असहज होने पर मेडिकल टीम ने जांच की। हालांकि उनका बीपी नॉर्मल था। एक अन्य विधायक को डायरिया होने की जानकारी सामने आई है और उन्हें भी ड्रिप चढ़ाई गई।

उदयपुर पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व मंत्री कटारिया
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री लालचंद कटारिया उदयपुर आ गए हैं। उनके साथ तीन विधायक भी आए हैं। डोटासरा सीधे ओमप्रकाश हुड़ला की तबीयत पूछने के लिए अस्पताल गए हैं। इसके बाद वे सीधे कांग्रेस के बाड़े होटल ताज अरावली जाएंगे। वहां वे सभी विधायकों के साथ मन की बात करेंगे। दरअसल शनिवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी उदयपुर आने का प्रोग्राम था, लेकिन उसको निरस्त कर दिया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज