कांग्रेस के बाड़े में निर्दलीय विधायक हुड़ला की तबीयत बिगड़ी

 


उदयपुर। कांग्रेस के बाड़े में  महवा के निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए तत्काल उदयपुर के सबसे बड़े एमबी अस्पताल लाया गया। कॉर्डियक विभाग में उनका इलाज चल रहा है। एमएलए हुड़ला की कुछ दिन पहले भी तबीयत खराब होने पर वे जयपुर में भर्ती हुए थे।यह बात सामने आई है कि सुबह नाश्ते के बाद ही अचानक हुड़ला को घबराहट हुई तो ताज अरावली में ही उनका प्राथमिक उपचार किया गया। आराम मिलने के बाद उन्हें निजी वाहन में ही एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी ईसीजी समेत तमाम तरह की जांचें की गई। कॉर्डियक विभाग में ही उनका इलाज चल रहा है।

तीन विधायकों की तबीयत बिगड़ी, दो को चढ़ानी पड़ी ड्रिप
बाड़ाबंदी में शुक्रवार को तीन विधायकों की तबीयत बिगड़ गई। फतेहपुर विधायक हाकम अली खां का थॉयराइड बढ़ गया तो उन्हें ड्रिप चढ़ानी पड़ गई। वैर भुसावर विधायक भजनलाल जाटव को असहज होने पर मेडिकल टीम ने जांच की। हालांकि उनका बीपी नॉर्मल था। एक अन्य विधायक को डायरिया होने की जानकारी सामने आई है और उन्हें भी ड्रिप चढ़ाई गई।

उदयपुर पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व मंत्री कटारिया
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री लालचंद कटारिया उदयपुर आ गए हैं। उनके साथ तीन विधायक भी आए हैं। डोटासरा सीधे ओमप्रकाश हुड़ला की तबीयत पूछने के लिए अस्पताल गए हैं। इसके बाद वे सीधे कांग्रेस के बाड़े होटल ताज अरावली जाएंगे। वहां वे सभी विधायकों के साथ मन की बात करेंगे। दरअसल शनिवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी उदयपुर आने का प्रोग्राम था, लेकिन उसको निरस्त कर दिया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत