पुलिस बदमाशों के बीच फायरिंग, पुलिसकर्मी को गोली लगी, तीन गिरफ्तार
सहारनपुर सहारनपुर। गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में सहारनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को भी गोली लगी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि जिन तीनों युवको गिरफ्तार किया गया है उन्होंने गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एक लाख 20 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हापुड़ समेत कई अन्य जिलों में भी लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह गिरोह सीरियल वारदातों को अंजाम दे रहा था। इनके कब्जे से अवैध असलहा और 50 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है। इस कामयाबी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच की टीम को पुरस्कृत भी किया है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें