सैना भर्ती रैलियों का आयोजन पूर्व की भांति शुरु करने की मांग, हाइवे जाम करने की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा तो किया पथराव

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के बेनर तले गुरुवार को रक्षा मंत्री के द्वारा टीओडी (ट्यूर ऑफ  ड्यूटी) लागू करने के निर्णय का क्रियान्वयन नहीं करने तथा सेना भर्ती रैलियों का आयोजन दो वर्ष की आयु में शिथिलता देते हुए पूर्व की भांति प्रारंभ करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया सुभाषनगर पुलिस का कहना है कि ज्ञापन के बाद युवाओं ने अजमेर तिराहे पर जाम लगाने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया। हाइवे से भागे युवा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गये और पथराव कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पत्थरबाजी में किसी को चोट लगने की बात अब तक सामने नहीं आई है। 
आरएलपी की जिला इकाई ने ब्रदीलाल जाट के नेतृत्व में युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को गुरुवार को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया है कि  अग्रिपथ योजना के सरकार के निर्णय पर पुर्नविचार करने और योजना को लागू नहीं करने की मांग की। साथ ही आरएलपी का कहना था कि राजस्थान सहित देश भर में विगत दो वर्षो से भारतीय सेना में सेना भर्ती रैलियों का आयोजन नहीं होने से राष्ट्र की सेवा के लिए सेना में जाने के इच्छुक युवाओ के सपनो को गहरा आघात लगा है । ऐसे में युवाओ को सेना में जाने के लिए दो वर्ष की आयु में शिथिलता देते हुए जल्द से जल्द पहले की भांति सेना भर्ती रैलियो का आयोजन प्रारंभ करवाया जावें। कई सेना भर्ती केंन्द्रो द्वारा करवाई गई सेना भर्ती रैलियों का आयोजन अधूरा पड़ा है ऐसे में अधूरी भर्तियो को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही नौ सैना की भर्तीयो का आयोजन भी शुरू किया जाए। 
 सुभाषनगर पुलिस का कहना है कि कलेक्ट्रेट से ज्ञापन देने के बाद युवा यहां से अजमेर तिराहा पहुंचे, जहां उन्होंने सेलटैक्स ऑफिस के नजदीक भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर जाम लगाने की कोशिश की, तभी सुभाषनगर थाना प्रभारी मनोज जाट मय जाब्ता  मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने इन युवकों को वहां से भगा दिया। इसके बाद ये युवा हाइवे से हटकर रेलवे ट्रैक की ओर चले गये और पथराव करने लगे। पुलिस ने युवकों को वहां से भी खदेड़ दिया। पुलिस स्थिति पर निगाह रखे हुये हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत