सैना भर्ती रैलियों का आयोजन पूर्व की भांति शुरु करने की मांग, हाइवे जाम करने की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा तो किया पथराव

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के बेनर तले गुरुवार को रक्षा मंत्री के द्वारा टीओडी (ट्यूर ऑफ  ड्यूटी) लागू करने के निर्णय का क्रियान्वयन नहीं करने तथा सेना भर्ती रैलियों का आयोजन दो वर्ष की आयु में शिथिलता देते हुए पूर्व की भांति प्रारंभ करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया सुभाषनगर पुलिस का कहना है कि ज्ञापन के बाद युवाओं ने अजमेर तिराहे पर जाम लगाने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया। हाइवे से भागे युवा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गये और पथराव कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पत्थरबाजी में किसी को चोट लगने की बात अब तक सामने नहीं आई है। 
आरएलपी की जिला इकाई ने ब्रदीलाल जाट के नेतृत्व में युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को गुरुवार को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया है कि  अग्रिपथ योजना के सरकार के निर्णय पर पुर्नविचार करने और योजना को लागू नहीं करने की मांग की। साथ ही आरएलपी का कहना था कि राजस्थान सहित देश भर में विगत दो वर्षो से भारतीय सेना में सेना भर्ती रैलियों का आयोजन नहीं होने से राष्ट्र की सेवा के लिए सेना में जाने के इच्छुक युवाओ के सपनो को गहरा आघात लगा है । ऐसे में युवाओ को सेना में जाने के लिए दो वर्ष की आयु में शिथिलता देते हुए जल्द से जल्द पहले की भांति सेना भर्ती रैलियो का आयोजन प्रारंभ करवाया जावें। कई सेना भर्ती केंन्द्रो द्वारा करवाई गई सेना भर्ती रैलियों का आयोजन अधूरा पड़ा है ऐसे में अधूरी भर्तियो को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही नौ सैना की भर्तीयो का आयोजन भी शुरू किया जाए। 
 सुभाषनगर पुलिस का कहना है कि कलेक्ट्रेट से ज्ञापन देने के बाद युवा यहां से अजमेर तिराहा पहुंचे, जहां उन्होंने सेलटैक्स ऑफिस के नजदीक भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर जाम लगाने की कोशिश की, तभी सुभाषनगर थाना प्रभारी मनोज जाट मय जाब्ता  मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने इन युवकों को वहां से भगा दिया। इसके बाद ये युवा हाइवे से हटकर रेलवे ट्रैक की ओर चले गये और पथराव करने लगे। पुलिस ने युवकों को वहां से भी खदेड़ दिया। पुलिस स्थिति पर निगाह रखे हुये हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा