शाहपुरा बाईपास को लेकर तहनाल गेट के वाशिंदों ने दिया ज्ञापन
बाईपास को बिलानाम से चरागाह में दर्ज करने से लोगों में आक्रोश शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में तहनाल गेट को आसींद रोड़ से जोड़ने वाले बाईपास का निर्माण व डामरीकरण कराने की मांग को लेकर तहनाल गेट के जनप्रतिनिधियों व लोगों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन दिया गया। इन प्रदर्शन करने वालों में इस बात का भी आक्रोश था कि लोकतंत्र में राजतंत्र के प्रभाव से बाईपास सड़क को बिलानाम से चरागाह में दर्ज करा दिया गया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें