दो परिवार भिड़े, किशोरी व महिला अस्पताल में भर्ती, दूसरों को भी आई चोटें, क्रॉस केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो परिवारों के बीच बोलचाल के बाद  मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के मां, बेटी और बेटा, जबकि दूसरे पक्ष के मां-बेटे चोटिल हो गये। इनमें से एक पक्ष की किशोरी व दूसरे पक्ष की महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर परस्पर मामले दर्ज किये हैं। 

नाबालिग के साथ की मारपीट, अब अस्पताल से उठा ले जाने की दे रहे हैं धमकी
प्रताप नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि थाना सर्किल महिला ने रिपोर्ट दी । इसमें 5 लोगों को आरोपित बनाया है।  महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि  आरोपित उसके पडोसी हैं । इनमें से कुछ नशेडी होकर शराब , गांजा , स्मैक पीते हैं और चोरी छिपे  बैचते हैं । आरोपितों ने पुरे मोहल्ले का माहौल खराब कर रखा हैं एवं गांजा पीकर परिवादिया की पुत्री को परेशान करते हैं। विरोध करने पर गाली-गलौच कर मारपीट करते हैं। पिता को शिकायत करने पर वह भी इनका पक्ष लेता है।  05 जून 2022 को सुबह करीब 8.30-9.00 बजे परिवादिया की नाबालिग बेटी से अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपित गाली-गलौच करने लगे। घर का दरवाजा तोड़कर जबरन मकान में घुस आये। किशोरी को चोटी पकड़ कर घसिटते हुये नीचे ले गये। सरियों से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं परिवादिया व पुत्र बीच-बचाव में गये तो मारपीट की। पत्थर फैंके। साथ छेडख़ानी की मेरी पुत्री की चुन्नी खींच ली, जिसका विरोध करने पर अभियुक्तगण गाली गलौच करने लग गये और जबरन मेरे घर का दरवाजा तोडकर मेरे घर में घुस गये और चोटी पकडकर घसीटते हुए नीचे लाये और सरियों से मारपीट की जो अभी अस्पताल में भर्ती है । मेरी पुत्री की पसली व पांव में अन्दरूनी चोटें आई और अभी अस्पताल में भर्ती होकर उसकी जांच चल रही हैं । परिवादिया व बेटे बीच बचाव करने आये तो हमारे साथ भी मारपीट की।  बड़े बड़े पत्थर फेंके । महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के बजाय उसके पति जो शुगर व हार्टपेशेंट है को थाने में बैठा लिया।  आरोपित  खुलेआम घूमकर बेटी को अस्पताल से ही उठाकर ले जाने की धमकी दे रहे हैं। 
बंद की गई नाली से पत्थर हटाने पर की महिला से मारपीट, अस्पताल में भर्ती
उधर, दूसरे पक्ष के एक युवक ने भी 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। युवक ने रिपोर्ट में बताया कि उसके घर के बाहर सरकारी नाली बनी है। जहां आरोपित रोजाना पत्थर लगाकर नाली बंद कर देते हैं। जिससे गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। इससे हमें व राहगीरों को परेशानी होती है। इसे लेकर आरोपितों से कई बार नाली बंद नहीं करने के लिए निवेदन किया। लेकिन वे नहीं माने। गाली-गलौच करते रहते हैं। 5 जून को नानी बंद होने से सुबह साढ़े आठ बजे  परिवादी की मां  ने नाली से पत्थर हटाये ताकि गंदा पानी बह सके । इस पर आरोपित आग बबूला हो गये । परिवादी की मां पर जानलेवा हमला कर दिया। एक आरोपित ने कपड़े धोने के धोवना परिवादी की मां पर फैंका, जिससे उसे सीने पर चोट आई। परिवादी की मां की चोटी पकड़ कर उसे घसीटकर घर के अंदर ले जाने की कोशिश करते हुये लात-घुसों से मारपीट की। इससे वह घायल हो गई। हल्ला सुनकर बीच-बचाव के लिए गया परिवादी व उसके भाइयों के साथ भी मारपीट की। परिवादी की मां को एमजीएच में भर्ती करवाया गया है।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना