सहायक वनपाल व महिला पर हमले के बाद जंगल में ट्रैकिंग, पगमार्क मिले, ग्रामीण अब भी दहशत में
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले के जबरकिया गांव में मंगलवार को पैंथर के दस्तक देकर एक महिला व वन विभाग के सहायक वनपाल पर हमले को लेकर आस-पास के ग्रामीण अब भी दहशत में हैं। दूसरे दिन पैंथर नजर नहीं आया, लेकिन उसके गांव से बाहर निकलने के पगमार्क जरुर मिले हैं। वन विभाग की टीम जबरकिया व आस-पास जंगल में पैंथर की मूवमेंट को टटोल रहा है। दूसरे दिन गुरुवार सुबह से ही वन विभाग की टीम जबरकिया व आस-पास के इलाके में पैंथर की निगरानी रखे हुये थी। इस दौरान टीम को पैंथर के गांव से बाहर निकलने के पगमार्क मिले। ऐसे में माना जा रहा है कि पैंथर गांव से निकल चुका है। टीम अभी गांव में ही डेरा डाले हुये है। गांव में पटाखे छुड़वाये वनकर्मी जंगल में कर रहे ट्रैकिंग लोकेशन पता चलने पर लगायेंगे पिंजरा | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें