रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

 


भीलवाड़ा BHN
चित्तौड़गढ़ में मंगलवार रात हुई रतन सोनी की हत्या के विरोध में बुधवार को भीलवाड़ा में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज समिति की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान स्वर्णकार समाज के लोगों ने सर्राफा बाजार से वाहन रैली निकाली जो कलेक्ट्रेट पहुंची। रैली के दौरान लोगों ने रतन के हत्यारों को फांसी देने की मांग के नारे लगाए। राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रतन के हत्यारों व मास्टरमाइंड को शीघ्र गिरफ्तार करने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व परिजनों को मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपए दिलाने की मांग की गई। इसके अलावा ज्ञापन में मांग की गई है कि अपराधियों के घरों की तलाशी लेकर हथियार बरामद किए जाएं।
ज्ञापन में कहा गया है कि मंगलवार रात को पूर्व पार्षद जगदीश सोनी का बेटा रतन सिंह सोनी घूमने निकला था। इस दौरान मोक्ष धाम मार्ग के पास वसीम उर्फ गोलू उर्फ गोल्डी, हुसैन कटोरा, मुश्ताक व संप्रदाय विशेष के चार-पांच युवकों ने उस पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में दहशत पैदा हो गई और सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि प्रदेश में कई स्थानों पर सौहार्द्र बिगाड़ने की घटनाएं हुई है। हाल ही में भीलवाड़ा में आदर्श तापड़िया की हत्या हो गई थी और अब चित्तौड़गढ़ में रतन की हत्या कर दी गई है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि हत्या के आरोपियों व मास्टरमाइंड को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिजनों को मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपए दिलाए जाएं। इसके अलावा अपराधियों के घर की तलाशी लेकर हथियार बरामद कराए जाएं। ज्ञापन देते समय बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना