हाइवे पर वारदात- दो लोगों से रिवाल्वर की नौंक पर लूटे पौने तीन लाख रुपये
टोंक. बरोनी थाना क्षेत्र के 6 नकाबफोश लूटेरों ने मिनी ट्रक में सवार दो लोगों की कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर करीब पौने चार लाख रूपये की नकदी लूट ली। घटना की सूचना तुरंत पीड़ितों ने बरोनी थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लूटेरों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई। लेकिन पुलिस लूटेरों को नहीं पकड़ पाई। पीडि़त ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। बरोनी थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने बताया कि उनियारा थाना क्षेत्र के देवरीथला निवासी सत्यवीर सिंह मिनी ट्रक में सवार होकर चालक गुलजार बाग निवासी फिरोज आलम के साथ हरियाणा मुर्गियां खरीदने जा रहा था। नेशनल हाईवे पर देर रात करीब 3:30 बजे बरोनी थाना क्षेत्र में गांव मोटूका के पास स्थित बजरी चैक पोस्ट से 50-60 मीटर की दूरी पर पीछे से तीन बाइकों पर सवार छह नकाबपोश आए और अपनी बाइकों को मिनी ट्रक के आगे लगा दिया। चालक ने जैसे ही गाड़ी रोकी नकाबपोशों ने ड्राईवर को नीचे उतार लिया और सत्यवीर सिंह और चालक की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद लुटेरे तीन लाख 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीडि़त बरोनी थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पीड़ित सत्यवीर सिंह ने लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। लूट की वारदात के पीडि़त गाडी चालक फिरोज आलम ने बताया कि वह टोंक से मिनी ट्रक 407 में रात करीब 2:40 बजे पानीपत,हरियाणा के लिए रवाना हुआ था। गांव मोटूका के पास बजरी चैक पोस्ट नाके से पहले गाडी के पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो नकाबफोश सवार होकर आए और ओवर टेक करते हुए गाडी के सामने आ गए। इसी दौरान दो अन्य मोटरसाईकिल पर दो-दो नकाबफोश भी गाडी के सामने आ गए, गाडी के सामने बाईक लगाकर खड़े हो गए। लुटेरों ने मुझे गाडी से नीचे उतार लिया और कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी। लुटेरों ने उस पर मोटरसाइकिल चढ़ाने लगे और बोले दोनों को मार दो। लेकिन जैसे तैसे लोगों ने जान बचाई। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें