मोबाइल के विवाद में युवक को बिजली के पोल से बांधा, मारपीट कर चेहरे पर पोती कालिख, पहनाई जूतों की माला, दंपती सहित तीन गिरफ्तार

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। मोबाइल के विवाद में एक युवक को न केवल बिजली के पोल से बांधक र बंधक बना लिया, बल्कि उसके मुहं पर कालिख पोत कर उसे जूतों की माला तक पहना दी। इतना ही नहीं, इस घटना को अंजाम देने वाले एक दंपती सहित तीन जनों ने युवक की जमकर पिटाई तक कर दी। इस घटना के कई लोग प्रत्यक्षदर्शी भी बने, लेकिन बचाव करने कोई आगे नहीं आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने  आरोपित दंपती सहित तीन जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर  पीडि़त की रिपोर्ट पर अलग से मामला भी दर्ज किया है। 
बीगोद पुलिस ने बीएचएन को बताया कि खटवाड़ा निवासी कैलाश पुत्र भैरूनाथ नाथबावजी ने अपना मोबाइल गांव के ही एक अन्य कैलाश पुत्र चंद्रा रैगर के पास गिरवी रखा था। परिवादी कैलाश, अपना फोन लेने के लिए कैलाश रैगर के पास गया, लेकिन उसने फोन लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद वह घर चला गया। अगले दिन परिवादी, आरोपित कैलाश रैगर की दुकान पर गया, जहां उसे अपना फोन चार्ज पर लगा हुआ मिला। परिवादी, अपना मोबाइल लेकर चला गया। परिवादी सुबह जब दुबारा कैलाश की दुकान पर गया तो, कैलाश रैगर, इसकी पत्नी लादी व गोपाल पुत्र बंशीलाल रैगर ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की। बाद में बिजली के पोल से बांध दिया और लादी ने परिवादी के मुहं पर कालिख पोत दी। इतना ही नहीं, आरोपितों ने उसे जूते की माला भी पहनाई और धमकाते हुये फोन लौटाने के लिए कहा।  मना करने पर परिवादी को पीटकर उसके घर ले गये। पुलिस ने परिवादी कैलाश नाथ की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। साथ ही मारपीट करने वाले कैलाश पुत्र चंद्रा रैगर, इसकी पत्नी लादी व गोपाल पुत्र बंशीलाल रैगर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस इनके खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रही है, जिनमें इनकी गिरफ्तारी की जायेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा