बिहार बंद , अग्निपथ के विरोध में हिंसक उपद्रवियों ने ट्रक और बस को लगाई आग

 


बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध में आज बंद बुलाया गया है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से इस बंद का आह्वान किया गया है, जिसे मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जीतनराम मांझी के दल 'हम' ने भी सपोर्ट किया है। इस बीच एहतियात के तौर पर बिहार के ज्यादातर जिलों में मोबाइल इंटरनेट को ही बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहों को रोका जा सके। अग्निपथ स्कीम के विरोध का आज चौथा दिन है और लगातार उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में विरोध जारी है।

अब इस विरोध में राजनीतिक दलों के उतरने से इसकी व्यापकता और बढ़ने की संभावना है। शु्क्रवार को बिहार में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को फूंक दिया था। इसके अलावा यूपी के बलिया में भी एक ट्रेन की कुछ बोगियों को जला दिया गया था। वहीं तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तो उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी और इसमें एक शख्स की मौत हो गई थी।

बिहार बंद में भी आगजनी, ट्रक और बस में लगाई आग

अग्निपथ स्कीम के विरोध में लगातार चौथे दिन आज आंदोलन हो रहा है। इस बीच बिहार में बुलाया गया बंद भी हिंसक साबित हुआ है। जहानाबाद में बिहार बंद के दौरान टेहटा ओपी के बाहर सड़क पर खड़ी पुलिस द्वारा जब्त ट्रक और बस में उपद्रवियों ने लगाई आग। स्टेशन के पास भी किया हंगामा डीएम, एसपी घटनास्थल पर पहुंचे।



अग्निपथ को लेकर लखनऊ में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने की ऐसे तैयारी

अग्निपथ योजना के विरोध प्रदेश के कई शहरों में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुये लखनऊ में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेश शुक्रवार रात रेलवे, बस स्टेशन, हास्टल व स्टेडियम के पास पुलिस बल की चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस डयूटी लगा दें। 

 सेना में जानेे की तैैयारी कर रहा था पुलिस फायरिंग का शिकार हुआ दामोदर राकेश

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस फायरिंग में मारे गए दामोदर राकेश के परिजनों ने कहा कि हमारा बेटा सेना में जाने का बहुत इच्छुक था। 18 साल के राकेश की पुलिस की गोली से मौत हो गई। दरअसल शुक्रवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर भीषण उपद्रव मचा था और उसे कंट्रोल करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी थी। इस बीच तेलंगाना सरकार ने दामोदर राकेश के परिजनों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि और किसी परिजन को नौकरी देने का ऐलान किया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना