चारभुजा पुलिस पर फायरिंग के प्रकरण में करीब दो साल से फरार अभियुक्त गिरफतार
राजसमन्द राव दिलीप सिंह जिले के स्थाई वारंटी, मफरूर, भगौड़े, वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देश तथा शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नरेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत कुम्भलगढ़ के निकटतम सुपरविजन में थाना चारभुजा सर्कल में देसूरी की नाल मानावतो का गुडा में दिनांक 07.11.2020 की रात्री को दो स्काॅर्पियो कारों में सवार बदमाशान द्वारा बावर्दी पुलिस थाना चारभुजा के जाप्ता पर फायरिंग करने की घटना के सम्बंध में दर्ज प्रकरण संख्या 204/2020 धारा 307, 353, 34 भादस व 3 पीडीपीपी एक्ट व धारा 3/25, आम्र्स एक्ट मंे दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया गया। दौराने अनुसंधान पूर्व में तीन अभियुक्त 1- प्र्रेम प्रकाष उर्फ प्रकाष पिता गिरधारीराम जाति जाट उम्र 32 साल निवासी बेरीवाला गांव कुडला पुलिस थाना सदर बाडमेर 2- वासुराम पिता जगराम जाति विष्नोई उम्र 32 साल निवासी जालबेरी पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाडमेर 3-श्री जाम्बाराम उर्फ जगदीष पिता कसनाराम जाति देवासी उम्र 21 साल निवासी सांवलता थाना रानी जिला पाली को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किए गए। उक्त प्रकरण मंे वांछित अभियुक्त सुनिल पिता कालुराम उर्फ कालुलाल जाति रावत मीणा निवासी गमेरपुरा थाना जीरण जिला नीमच मध्यप्रदेष, 2-सईद उर्फ शाहिद पिता लाल मोहम्मद जाति पठान मुसलमान निवासी बुढा थाना नारायणगढ जिला मंदसौर मध्यप्रदेष की तलाश हेतु टीमो का गठन कर मन एसएचओ भवानी शंकर उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना चारभुजा द्वारा फरार हर दोनो अभियुक्तगण सईद उर्फ शाहिद व सुनील रावत मीणा की सकुनत पहुच दबीश दी गई मगर हर दोनो अभियुक्तगण अपनी गिरफतारी से बचने के लिए फरार चल रह थे। जिनमें से फरार अभियुक्त सईद उर्फ शाहिद पिता लाल मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी बुढा जिला नारायणगढ जिला मंदसौर मध्यप्रदेश को कल दिनांक 04.06.2022 को गिरफतार कर प्रकरण की घटना एवं अवैध हथियार पिस्टल के सम्बंध में अनुसंधान जारी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें