बिश्नोई गैंग ने अब प्रिंसिपल को दी धमकी

 


नई दिल्ली

 मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब गुरुग्राम के एक स्कूल प्रिंसिपल को धमकी दी है। प्रिंसिपल के पास किसी अनजान नंबर से फोन आया जिसमें उन्हें धमकी देते हुए कहा गया कि सोमवार को तुम्हारा अपहरण कर लेंगे। धमकी भरा कॉल आने से प्रिंसिपल का पूरा परिवार डरा हुआ है। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।

 घटनाक्रम के बारे में बताया गया कि प्रिंसिपल को शुक्रवार शाम कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा फोन आया। जिसके बाद गुरुग्राम के फरुखनगर क्षेत्र के जय हिंद की ढाणी निवासी जयपाल सिंह ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जयपाल सिंह भंगरौला में गुरु द्रोणाचार्य नामक स्कूल चलाते हैं।

प्रिसिंपल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम को उन्हें एक अनजान नंबर से धमकी भरा फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य के रूप में बताया। अनजान नंबर से फोन करने वाले ने मुझे यह कहते हुए धमकी दी कि मैं सोमवार को तुम्हारा अपहरण कर लूंगा और जब मैंने उससे पूछा कि मामला क्या है, तो कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा, मैं सोमवार को बताऊंगा और फोन काट दिया। बाद में उस नंबर पर फोन करने पर नंबर पहुंच से बाहर बताया जा रहा है।

धमकी मिलने के बाद प्रिंसिपल ने मामले की सूचना फरुखनगर पुलिस को दी। बता दें कि मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर पुलिस की रडार पर है। बिश्नोई गिरोह का नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में सक्रिय है। लॉरेंस के खिलाफ हत्या, अपहरण और रंगदारी जैसे दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं। फरुखनगर थाने के एसएचओ ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छानबीन की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा