प्री- मानसून ने बदला मौसम,वस्त्रनगरी पर मेहरबान हुये मेघ, बिजली ने किया परेशान

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रदेश में प्री मानसून एक्टिव होने के साथ मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। सुबह से वस्त्रनगरी में धूम थी, लेकिन शाम होते होते बादल छा गये और इसके बाद मेहरबान हुये मेघ जमकर बरसे। बारिश के साथ तेज हवायें भी चली। बारिश के चलते मौसम खुशगवार हो गया। आमजन को गरमी से भी राहत मिली है। वहीं दूसरी और बारिश के चलत  डेढ़ घंटे बिजली गुल रही, जिससे शहर अंधेरे में डूबा रहा। 
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह से आसमान में धूप खिली थी। यह धूप की तपिस दिनभर आमजन को परेशान किये रही। शाम होते हुये आसमान में बादल छा गये और करीब सात बजे अचानक झमाझम बारिश होने लगी। बारिश के साथ ही तेज हवायें भी चली। अच्छी बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला।  नालियों की गंदगी बाहर निकल कर सड़कों पर आ गई, जिससे नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। उधर, बारिश शुरू होने के साथ ही बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जो डेढ़ घंटे बाद तक बहाल हो पाई। इसके चलते शहर के साथ ही पटरी पार का आजाद नगर चौराहे तक का इलाका अंधेरे में डूबा रहा। इसके चलते व्यापारियों के साथ ही आमजन को खासा परेशान होना पड़ा। 
उधर, रात को पटरी पार की कई कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई। इसके चलते जवाहरनगर, मराठा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में करीब आधे  घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना