प्री- मानसून ने बदला मौसम,वस्त्रनगरी पर मेहरबान हुये मेघ, बिजली ने किया परेशान
भीलवाड़ा बीएचएन। प्रदेश में प्री मानसून एक्टिव होने के साथ मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। सुबह से वस्त्रनगरी में धूम थी, लेकिन शाम होते होते बादल छा गये और इसके बाद मेहरबान हुये मेघ जमकर बरसे। बारिश के साथ तेज हवायें भी चली। बारिश के चलते मौसम खुशगवार हो गया। आमजन को गरमी से भी राहत मिली है। वहीं दूसरी और बारिश के चलत डेढ़ घंटे बिजली गुल रही, जिससे शहर अंधेरे में डूबा रहा। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें