बड़े भाई को गोली मारी, मौत

 


 अलवर.

 एक छोटे भाई ने बड़े भाई को जमीन बंटवारे में गोली मार दी। छोटे भाई की शादी हो जाए इसलिए पिता ने जमीन का बंटवारा नहीं किया था, इसी को लेकर बड़ा भाई का पिता और छोटे भाई से विवाद था। वह पिता के हिस्से में भी जमीन कब्जा करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों भाई में झगड़ा हुआ छोटे ने बड़े भाई को गोली मार दी।

मामला अलवर जिले के नौगावां थाना के शेखपुर गांव का है। हत्या के बाद पुलिस ने सोमवार को बानसूर जंगलों से छोटे भाई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। पूछताछ में सामने आया कि रामधन गुर्जर के दो बेटों में कुंवर गुर्जर (35) और सुखराम (23) के बीच लंबे समय से साढ़े चार बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

थाना प्रभारी सुनील टांक ने बताया कि 18 जून को कुंवर सिंह ने घर के आगे रास्ते की जमीन पर जुताई कर दी। इस कारण विवाद हो गया। सुखराम ने गांव से बाहर जाकर अपने बड़े भाई को सीने में गोली मार दी। इसके बाद वह बानसूर (अलवर) के जंगलों में छिप गया।
पिता का मानना था कि सुखराम कम पढ़ा-लिखा है। ऐसे उसकी शादी नहीं हो रही थी। यदि जमीन का पहले से बंटवारा कर दिया तो सुखराम के हिस्से में कम जमीन आएगी और उसकी शादी को लेकर भी कई अड़चनें आ सकती है। इसलिए, पिता ने सुखराम की शादी तक बंटवारा रोक दिया था। 

दोनों बेटों के जमीन को लेकर पहले भी विवाद और झगड़ा हो चुका है। इससे रामधन इतना परेशान हो गया कि वह दोनों बेटों से अलग गांव में ही दूसरी जगह घर लेकर रहने लगा। इतना ही नहीं बड़े बेटे की मौत के बाद भी वह अपने घर नहीं लौैटा।

रामधन भी खेती बाड़ी का काम ही करता है। लेकिन, घर के झगड़ों से परेशान होकर कई दिनों तक बाहर भी चला जाता था। अब पुलिस ने आरोपी सुखराम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना