स्टार्टर से लगा करंट, प्रौढ़ किसान की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के लादवास गांव में रविवार दोपहर एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। करेड़ा थाने के दीवान जलील अहमद ने बीएचएन को बताया कि लादवास निवासी लादू 45 पुत्र भज्जा कुमावत रविवार दोपहर फसल की पिलाई करने खेत पर गया। लादू ने कुएं पर लगी मोटर चालू करने के लिए जैेसे ही स्टार्टर का बटन दबाया, उसे करंट लगा। इसके चलते लादू वहीं अचेत होकर गिर पड़ा। उसे उपचार के लिए करेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें