होटल अरावली ताज में विधायकों की खातिरदारी

 


राजस्थान में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस विधायकों की जमकर मेहमाननवाजी हो रही है। इन विधायकों को उदयपुर के होटल अरावली ताज में रखा गया है। इसके अलावा अभी यहां अन्य लोगों के भी आने की संभावना है। यहां पर कमरे से लेकर खाने की टेबल तक सभी ऑर्डर पूरी किए जा रहे हैं। बता दें कि इस वक्त कांग्रेस का बाड़ा बने इस होटल में विधायकों, मंत्रियों व होटल स्टाफ के अलावा कोई अन्य व्यक्ति नहीं है। किसी अन्य को यहां पर एंट्री भी नहीं दी जा रही है। राज्यसभा चुनाव: वोटिंग के पेंच में माननीय बने मेहमान, कांग्रेस विधायकों की उदयपुर में खातिरदारी

ऐसे बीत रहा दिन
उदयपुर के इस होटल में रात को पहुंचे तमाम विधायक सुबह देरी से अपने कमरों से बाहर आए। इसके बाद सियासी चर्चाओं में व्यस्त हो गए। कांग्रेस के बाड़े में कौन-कौन आ रहा है और कौन नहीं, कौन किसके संपर्क में है और क्यों नहीं आया? यही सवाल ब्रेकफास्ट से लंच तक चलता रहा है। कभी लॉन में तो कभी डायनिंग हॉल में विधायकों का समय बीत रहा है। कुछ फिल्म देख रहे हैं तो कुछ फोन पर ही बतिया रहे हैं। शाम को डिनर के लिए भी विधायकों से पूछा गया है कि वे क्या खाना पसंद करेंगे?

 जिम और खेल भी
विधायकों ने यहां कुछ समय जिम में भी बिताया। कुछ विधायक थोड़ी देर ही जिम में टिके। कुछ ने होटल के खेल परिसर में टेबल टेनिस, शतरंज भी खेला। चाय के साथ मोबाइल पर लूडो खेलकर टाइम पास किया। दोपहर में करीब डेढ़ बजे लंच करने के बाद विधायक आराम करने चले गए। लंच में डायनिंग हॉल में भी उन्होंने समय बिताया। महिला विधायक भी एक-दूसरे से बातचीत कर समय व्यतीत कर रही हैं।

गहलोत को मिला निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया का साथ, विधायक अवाना संग उदयपुर के लिए रवाना

 

राज्यसभा चुनाव: गहलोत को मिला निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया का साथ, विधायक अवाना संग उदयपुर के लिए रवाना

 राजस्थान के सीएम गहलोत कई दिनों से नाराज चल रही निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया को मनाने में सफल हो गए है। रमिला खड़िया आज कांग्रेस विधायक जोगिंद्र सिंह अवाना संग उदयपुर के लिए रवाना हो गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना