दूल्हे ने मांगा अनूठा तोहफा, बारातियों को दिलाई शपथ, कहा-नहीं करोगे तंबाकू का सेवन

 


विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले से एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां एक बारात की रवानगी से पहले दूल्हे ने बारातियों से एक अनूठे तोहफे की मांग कर ली। दूल्हे ने अपने बारातियों से कहा कि वे शपथ लें कि कभी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे। यही बारातियों की तरफ से उसके लिए शादी का तोहफा होगा।

शपथ भी दिलाई
मामला बाड़मेर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बांद्रा गांव का है। यहां पर परमेश्वरसिंह राजपुरोहित की शादी थी। बारात पास ही के बोथिया गांव गई थी। मंगलवार को बारात रवानगी के समय दूल्हे परमेश्वरसिंह ने बारातियों से अनूठे तोहफे की मांग कर ली। दूल्हे ने मौजूद बारातियों से कहाकि आज मेरी शादी है। मैं चाहता हूं कि हम सब लोग इस तंबाकू सेवन से दूर रहें। शपथ लेते हैं कि हम तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और ना ही अपने किसी मित्र और रिश्तेदार को करने देंगे। 

बारातियों ने ली शपथ
दूल्हे की बात सुनने के बाद सभी बाराती उसकी तारीफ करने लगे। लोगों ने कहा कि आज के जमाने में लड़के शादी के वक्त महंगे तोहफों की फरमाइश करते हैं। लेकिन परमेश्वरसिंह ने जो तोहफा मांगा है, उसमें सबका हित छुपा हुआ है। बारातियों ने परमेश्वरसिंह की तारीफ करते हुए उसके कहे अनुसार शपथ ली कि वे ना तो खुद तंबाकु का सेवन करेंगे और न ही दूसरों को ऐसा करने देंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा