दूल्हे ने मांगा अनूठा तोहफा, बारातियों को दिलाई शपथ, कहा-नहीं करोगे तंबाकू का सेवन

 


विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले से एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां एक बारात की रवानगी से पहले दूल्हे ने बारातियों से एक अनूठे तोहफे की मांग कर ली। दूल्हे ने अपने बारातियों से कहा कि वे शपथ लें कि कभी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे। यही बारातियों की तरफ से उसके लिए शादी का तोहफा होगा।

शपथ भी दिलाई
मामला बाड़मेर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बांद्रा गांव का है। यहां पर परमेश्वरसिंह राजपुरोहित की शादी थी। बारात पास ही के बोथिया गांव गई थी। मंगलवार को बारात रवानगी के समय दूल्हे परमेश्वरसिंह ने बारातियों से अनूठे तोहफे की मांग कर ली। दूल्हे ने मौजूद बारातियों से कहाकि आज मेरी शादी है। मैं चाहता हूं कि हम सब लोग इस तंबाकू सेवन से दूर रहें। शपथ लेते हैं कि हम तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और ना ही अपने किसी मित्र और रिश्तेदार को करने देंगे। 

बारातियों ने ली शपथ
दूल्हे की बात सुनने के बाद सभी बाराती उसकी तारीफ करने लगे। लोगों ने कहा कि आज के जमाने में लड़के शादी के वक्त महंगे तोहफों की फरमाइश करते हैं। लेकिन परमेश्वरसिंह ने जो तोहफा मांगा है, उसमें सबका हित छुपा हुआ है। बारातियों ने परमेश्वरसिंह की तारीफ करते हुए उसके कहे अनुसार शपथ ली कि वे ना तो खुद तंबाकु का सेवन करेंगे और न ही दूसरों को ऐसा करने देंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी