तीन बच्चों की मां की संदिग्ध मौत, पिता का आरोप-बेटी का दामाद ने गला घोंटा

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रोपां गांव की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने अपने दामाद पर दहेज की खातिर बेटी को परेशान करने व गला घोंटकर मारने के आरोप लगाते हुये पारोली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पारोली थाने के सहायक उपनिरीक्षक गोपाल लाल ने बीएचएन को बताया कि   रोपां निवासी सुनीता 35 पत्नी मंगल की शुक्रवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उसे बंगाली डॉक्टर के पास ले जाया गया था। जहां से उसे घर ले गये। रात को ही सुनीता की मौत हो गई। सुबह पारोली पुलिस को बीगोद से सूचना मिली कि सुनीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां परिजन शव के दाह-संस्कार की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने समझाइश कर उन्हें दाह-संस्कार रोकने के लिए कहा। बाद में बीगोद से मृतका के पिता राधेश्याम पुत्र मूलचंद भी परिवार के अन्य लोगों के साथ रोपां आ गये। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। जहां मृतका के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी। एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि मृताक के पिता राधेश्याम ने अपने दामाद मंगल पर आरोप लगाया कि वह उनकी बेटी सुनीता को दहेज में 50 हजार रुपये की मांग कर परेशान कर रहा था। राधेश्याम ने दामाद पर बेटी को गला घोंटकर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पिता के सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि सुनीता की शादी दस साल पहले मंगल के साथ हुई थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। पुलिस सुनीता की मौत के कारणों की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत