क्रॉस वोटिंग करने पर शोभारानी कुशवाह को कारण बताओ नोटिस जारी, भाजपा ने सात दिन में मांगा जवाब

 


भाजपा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शोभारानी को पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 19 जून तक धौलपुर विधायक से जवाब मांगा है।

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस विधायकों की ओर से क्रॉस वोटिंग की संभावना जताई जा रही थी लेकिन भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह ने क्रॉस वोटिंग कर दी। अब भाजपा ने शोभारानी को पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही भाजपा की केंद्रीय अनुशासन समिति ने शोभरानी को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर जवाब मांगा है।



भाजपा ने कारण बताओ नोटिस में लिखा कि आपने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करके घोर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। यह भाजपा के संविधान और नियमों का उल्लंघन भी है। इसलिए सात दिन के अंदर कारण बताए कि क्यों नहीं आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए। भाजपा ने धौलपुर विधायक को 19 जून तक जवाब देने को कहा है।

 


बता दें कि धौलपुर से भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह ने भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी के बजाय कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दे दिया। शोभारानी वसुंधरा की करीबी मानी जाती हैं। इसके साथ ही उनके पति बीएल कुशवाह इस वक्त जेल में हैं। वहीं भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी ने भी वोट देने में गड़बड़ी कर दी। उन्होंने पार्टी के घनश्याम तिवाड़ी को वोट दे दिया, जबकि उन्हें निर्दलीय सुभाष चंद्रा के पक्ष में वोट डालना था। 



राज्यसभा चुनाव रिजल्ट
राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव में तीन सीटों पर कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी की जीत हुई। इसके अलावा भाजपा से घनश्याम तिवाड़ी ने भी जीत दर्ज की है। निर्दलीय और भाजपा समर्थित सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, पहले से यह साफ था कि कांग्रेस के खाते में तीन और भाजपा के खाते में एक राज्यसभा सीट जाएगी।

  •  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत