सांगानेर में युवक पर हमला करने वालों की पहचान, मुख्य हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर


  

 भीलवाड़ा । सांगानेर में गुरुवार की रात एक युवक पर सरिये से हमला कर दिया। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाते हुये केस दर्ज कर लिया। सूत्रों की माने तो हमला करने वाले युवक के अलावा एक और जना उसके साथ था, जो वहीं खड़ा था। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है, इनमें से एक को पकड़ा है, जबकि मुख्य आरोपित अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।  

 सुभाषनगर पुलिस ने  बताया कि सांगानेर निवासी साहिल हुसैन 18 पुत्र सलीम मोहम्मद अंसारी को सर्दी जुकाम था। ऐसे में गुरुवार रात को वह घर से सर्दी-जुकाम की दवा लाने मेडिकल गया। वहां से लौटते समय रावला चौक स्थित एक परचूनी दुकान पर वह सुपारी खरीदने के लिए रुका। इसी दौरान पीछे से आये किसी अज्ञात हमलावर ने सरिये से साहिल के सिर पर वार किया। इससे वह लहूलुहान होकर घायल हो गया। उधर, सरेआम हमले की वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर मौके से भाग छूटा।  इस दौरान वहां भीड़ जुट गई।  डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी व सुभाषनगर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया भी पुलिस जाब्ते के साथ वहां पहुंची। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाते हुये भीड़ को रवाना कर दिया।  पुलिस ने बाजार बंद करवाते हुये भीड़ को घरों में भिजवा दिया। पुलिस ने घायल साहिल के जिला अस्पताल में बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज सहित विभिन्न संशाधनों के जरिये हमलावरों की पहचान कर ली है। मुख्य आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। सूत्र बताते हैं कि हमले के दौरान हमलावर के साथ एक और लड़का भी था, जो वहां खड़ा था। पुलिस  इस संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने ले आई। उससे पूछताछ की जा रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज