किसानों को उर्वरकों के संतुलित उपयोग के प्रति किया जागरूक

 


भीलवाड़ा BHN
कृषि विज्ञान केंद्र भीलवाड़ा एवं अरणिया घोड़ा शाहपुरा की ओर से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्र विशेष कृषि वानिकी एवं उर्वरकों के संतुलित उपयोग पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गांधीनगर भीलवाड़ा स्थित प्रशिक्षण स्थल पर किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सीएम यादव ने बताया कि योग मनुष्य के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए आवश्यक है। यूं तो योग का महत्व किसी से छिपा नही है किन्तु इसका महत्व तब बढ़ गया जब कोरोना महामारी के दौरान सभी घरों में बैठकर तनावग्रस्त हो गए थे। डॉ. यादव ने कृषि वानिकी के उद्देश्य, लाभ एवं इसमें आने वाली समस्याओं की जानकारी भी दी।
प्रो. केसी नागर ने बताया कि पहली बार वर्ष 2015 में योग दिवस मनाया गया था और आज हम आठवां योग दिवस मना रहे हैं। डॉ. नागर ने बताया कि योग का महत्व सनातन काल से ही चला आ रहा है। अत: हमें भी योग को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए साथ ही प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उर्वरकों के संतुलित उपयोग पर आवश्यक जानकारी दी।
कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा के मृदा वैज्ञानिक डॉ. रविकान्त शर्मा ने करो योग-भगाओ रोग का आह्वान करते हुए स्वस्थ जीवन के लिए योग को आवश्यक बताया। डॉ. शर्मा ने कृषि वानिकी पर चर्चा करते हुए फसलों के साथ-साथ पेड़ों का भी समुचित उपयोग करना बताया। पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. हीरालाल बुगालिया ने बताया कि कृषि वानिकी किसानों के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खोल देती है। इसमें किसान अधिक आमदनी के साथ पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में भी मदद कर सकता है।
फार्म मैनेजर महेन्द्र सिंह चुण्डावत एवं गोपाललाल टेपन ने केन्द्र की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए योग को भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार बताया साथ ही जैविक खेती एवं समन्वित कृषि प्रणाली के लाभ बताए। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में 228 पुरुष व महिला किसानों ने भाग लिया।


 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत