दो जवानों को मारने वाला लश्कर का कुख्यात आतंकी आदिल पारे ढेर

 


नई दिल्ली

 रविवार सुबह तीन आतंकियों को ढेर करने के बाद रविवार शाम भारतीय सुरक्षा बलों ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले के पलपोरा संगम में देर शाम हुए एक मुठभेड़ लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात आतंकी आदिल पारे को मार गिराया। आदिल पारे जम्मू-कश्मीर के दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था।

jammu_kashmir_encounter.jpg

 कार्रवाई की जानकारी देते हुए जम्मू और कश्मीर पुलिस ने महानिरीक्षक विजय कुमार के बयान के हवाले से बताया कि गंदरबल के लश्कर के आतंकवादी आदिल पारे, जो संगम में जेकेपी के दो जवानों हसन डार और अंचार सौरा में सैफुल्ला कादरी की हत्या में शामिल थे और एक 9 साल की लड़की को घायल कर दिया था, वह पुलिस की एक छोटी टीम के साथ एक मौका मुठभेड़ में मारा गया।

यह आज के दिन की मुठभेड़ की दूसरी घटना है। इससे पहले आज कश्मीर के पुलवामा जिले के द्रबगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रातभर हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे।बताते चल कि अमरनाथ यात्रा को लेकर कश्मीर में इस समय सुरक्षा बल विशेष चौकसी बरत रहे हैं। खुफिया सूचनाओं के आधार पर लगातार सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ जारी है।

 शनिवार को  हिजबुल का आतंकी हुआ था ढेर-

शनिवार को भी एसकेशमीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया था। दूसरी ओर बीते दिनों कश्मीर में जिस तरह से टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ी, उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी हाई लेवल मीटिंग कर जवानों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

इस साल मारे गए 100 आतंकी-

इसी महीने की 30 तारीख से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। कोरोना के कारण दो साल के गैप के बाद इस साल अमरनाथ यात्रा होगी। जिसकी सुरक्षा के लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है। आतंकियों के मारे जाने के बाद कश्मीर के महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि इस साल अभी तक 100 आतंकी मारे जा चुके हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना