बैची जमीन का हिस्सा मांगने पर भाई व भाभी ने भाई का फोड़ा सिर, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन।  बैची गई जमीन का हिस्सा मांगने पर एक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर अपने ही भाई का सिर फोड़ दिया। घटना घुमंतु बस्ती जोधड़ास में 28 मई को हुई थी। इसे लेकर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। 
प्रताप नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि  के सेक्टर चंद्रशेखर आजाद नगर हाल घुमंतु बस्ती जोधड़ास निवासी धापू देवी पत्नी लक्ष्मण बंजारा ने अपने जेठ अमर सिंह पुत्र मांगू बंजारा , जेठानी बन्ना पत्नी अमर सिंह बंजारा व इनकी एक बेटी के खिलाफ रिपोर्ट दी। आरोपित भी घुमंतु बस्ती कें रहने वाले है। घ्
धापू का आरोप है कि जेठ अमर सिंह ने परिवादिया के पति के पिता की गुंदारेल में स्थित 16 बीघा पुश्तैनी जमीन को 2005 में  अमर सिंह ने बेच दी थी । उसमे से परिवादिया के पति को कोई हिस्सा नही दिया।  28 मई 2022 को इसे लेकर घुमंतू बस्ती जोधडास में  समाज की पंचायत हुई । इस पंचायत में अमर सिंह द्वारा परिवादिया के पति लक्ष्मण बंजारा को  26 हजार रुपये देना तय हुआ। पति लक्ष्मण ने  31 मई को अपने छोटे भाई नारु  पैसे लेने के लिये जमानतदार बनने को कहा। नारु, जमानती बनने के लिये  31 मई  की रात अमर सिंह के घर गया। अमर सिंह ने नारु के सामने ही परिवादिया के पति के बारे में गाली-गलौच की। इसके बाद अमरसिंह, बन्ना व एक युवती सरिया लेकर धापू के मकान 891 घुमंतू बस्ती में  घुसकर परिवादिया के पति के साथ जेठ अमर सिंह व् युवती ने लकड़ी से मारपीट की तथा अमर सिंह की पत्नी बन्ना देवी ने परिवादिया के पति लक्ष्मण के सिर पर सरिये से चोट मारी, जिससे लक्ष्मण बेहोश हो गया। परिवादिया के देवर नारु व देवरानी सीता ने बीचबचाव किया तो आरोपित चले गये। परिवादिया के पति लक्ष्मण को उसके भांजे वकील बंजारा ने अस्पताल में भर्ती करवाया। परिवादिया का आरोप है कि समाज के लोगों  ने परिवादिया को रिपोर्ट दर्ज कराने से यह कहते हुये मना कर दिया था कि वे, समाज में फैसला करवायेंगे। ऐसे में घटना के बाद परिवादिया ने थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई थी। पुलिस ने अब परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत