पाकिस्तान में हिंदू मंदिर को फिर बनाया गया निशाना, देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया

 

कराची, । पाकिस्तान में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाने की बात सामने आई है। पड़ोसी देश के कराची में एक हिंदू मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के पूजा स्थलों के खिलाफ बर्बरता की घटना लगातार बढ़ रही हैं। जानकारी के अनुसार कराची के कोरंगी इलाके के श्री मारी माता मंदिर में बुधवार को देवी-देवताओं की मूर्तियों पर हमला किया गया है।

-हिंदू समुदाय में दहशत का माहौल

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार इस घटना से कराची में रहने वाले हिंदू समुदाय में दहशत और भय पैदा हो गया है। विशेष रूप से कोरंगी इलाके में जहां किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। बता दें कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर का निरीक्षण भी किया है।

छह से आठ लोगों ने मंदिर पर किया हमला

इलाके के हिंदू निवासी संजीव ने अखबार को बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार छह से आठ लोग इलाके में आए और मंदिर पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि किसने और क्यों हमला किया है। संजीव ने बताया कि उन्होंने इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। वहीं कोरंगी एसएचओ फारूक संजरानी ने पुष्टि की कि पांच से छह अज्ञात संदिग्ध मंदिर में घुस गए और तोड़फोड़ कर फरार हो गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत