पाकिस्तान में हिंदू मंदिर को फिर बनाया गया निशाना, देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया

 

कराची, । पाकिस्तान में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाने की बात सामने आई है। पड़ोसी देश के कराची में एक हिंदू मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के पूजा स्थलों के खिलाफ बर्बरता की घटना लगातार बढ़ रही हैं। जानकारी के अनुसार कराची के कोरंगी इलाके के श्री मारी माता मंदिर में बुधवार को देवी-देवताओं की मूर्तियों पर हमला किया गया है।

-हिंदू समुदाय में दहशत का माहौल

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार इस घटना से कराची में रहने वाले हिंदू समुदाय में दहशत और भय पैदा हो गया है। विशेष रूप से कोरंगी इलाके में जहां किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। बता दें कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर का निरीक्षण भी किया है।

छह से आठ लोगों ने मंदिर पर किया हमला

इलाके के हिंदू निवासी संजीव ने अखबार को बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार छह से आठ लोग इलाके में आए और मंदिर पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि किसने और क्यों हमला किया है। संजीव ने बताया कि उन्होंने इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। वहीं कोरंगी एसएचओ फारूक संजरानी ने पुष्टि की कि पांच से छह अज्ञात संदिग्ध मंदिर में घुस गए और तोड़फोड़ कर फरार हो गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना