कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन योजना किसानों के लिए फायदेमंद: गुर्जर

 


भीलवाड़ा BHN
खेती में उत्पादन बढाने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन योजना को लेकर ड्रोन तकनीक किसानों के लिए नया अध्याय साबित होगी। भाजपा किसान मोर्चा भीलवाड़ा ज़िलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर ने बताया कि खेती-किसानी में अब खाद-बीज और खाद के अलावा जो महंगा पड़ता है, वह है मजदूरी। बिहार जैसे गरीब राज्य में भी खेती के समय पर्याप्त मजदूर नहीं मिलते। ऐसे में तकनीकी किसानों के पक्ष में है लेकिन खेती में तकनीक का उपयोग बहुत महंगा पड़ता है। ऐसे में कम किराए पर तकनीक किसानों के खेतों तक पहुंचाने के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (एसएमएएम) योजना शुरू की गई है। इसके तहत केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कृषि ड्रोन की खरीद, किराए पर लेने और प्रदर्शन में सहायता करके इस तकनीक को किफायती बनाने के लिए आईसीएआर संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों को वित्त पोषण दिशानिर्देश जारी किए हैं। किसानों की कृषि लागत कम हो सके, इसके लिए सरकार ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि कृषि ड्रोन के इस्तेमाल से किसानों को काफी राहत मिल रही है। क्योंकि इससे एक बड़े क्षेत्रफल में महज कुछ घंटों में कीटनाशक या दवाओं या नैनो यूरिया जैसे खाद का छिड़काव किया जा सकता है। इससे किसानों की लागत में कमी आएगी, समय की बचत होगी और सबसे बड़ा फायदा यह होगा की सही समय पर खेतों में कीट प्रबंधन किया जा सकेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना