किराया नही मिलने के विरोध में जिला प्रमुख धाकड़ सदर थाने की सीढ़ियों पर लेटकर दिया धरना

 


चित्तौड़गढ़ । जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ मंगलवार सुबह सदर थाने की सीढ़ियों पर लेटकर धरने पर बैठ गए। इस माजरे को देखकर एकबारगी सारे लोग हतप्रभ रह गए और इसका कारण जानने में जुट गए। तब पता चला कि जिस भवन में थाना संचालित है उसे जिला परिषद से दस साल पहले किराए से लिया था, लेकिन अभी तक किराए का चुकता नहीं किया।

अब जिला प्रमुख इस भवन को खाली करने की मांग कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ मंगलवार सुबह सदर थाने के सामने धरने पर बैठ गए। कुछ समय बाद बाद वह थाने की सीढ़ियों पर लेट गए और धरना जारी रखा। जिला प्रमुख का कहना है कि थाना के लिए भवन किराए पर दिया गया था। मगर पुलिस विभाग ने 10 साल से न किराया दिया और न कर चुकाया।

चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने बताया कि जिला परिषद के जल ग्रहण गो संरक्षण विभाग का ऑफिस जिला परिषद की संपत्ति है। दस साल पहले एक एग्रीमेंट तैयार कर पुलिस को ऑफिस में थाना शुरू करने दिया गया था। इसके बदले 24 हजार 713 हर महीने किराया देना तय किया गया था। एग्रीमेंट में हर साल 10 प्रतिशत किराया बढ़ाने का भी लिखा गया था। लेकिन आज तक थाने ने न किराया चुकाया और न ही भवन खाली करवाया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना