लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार

 


धौलपुर.

पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस ने 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। ये दोनों गुड़गांव के पटौदी इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस को आरोपियों से 2 अवैध हथियार और 4 कारतूस मिले हैं। गुर्गे धौलपुर जिले में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल दोनों आरोपियों से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

 SP नारायण टोगस ने बताया कि दिहौली पुलिस ने संदीप जाट और दिनेश यादव को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में की गई। दोनों गुर्गे हरियाणा पुलिस से बचने के लिए धौलपुर के पूर्व डकैत रामदत्त ठाकुर के पास शरण लेने आए थे। सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि कॉन्स्टेबल पांचेराम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ढोंढ का पुरा गांव के जंगलों में हरियाणा के कुछ बदमाश आए हुए हैं। सूचना के बाद थाना प्रभारी बीधाराम अंबेश के साथ एक टीम मौके पर रवाना की गई। वहां पुलिस ने पूर्व डकैत रामदत्त ठाकुर के साथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

 सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद पुलिस ने लॉरेंस गैंग पर शिकंजा कसना करना शुरू कर दिया है। इसके चलते लॉरेंस गैंग के सदस्य अपने-अपने इलाकों को छोड़कर दूसरे इलाकों में जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संदीप और दीपक भी पुलिस से बचते हुए धौलपुर आए थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी