खाकी पर आधी रात को हमला, सिर में पत्थर लगने से चोटिल हुआ सिपाही

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल।

बदमाशों में अब पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। ये ही वजह है कि आमजन की सुरक्षा के लिए रात में गश्त पर निकले एक जवान पर पांच संदिग्ध बदमाशों ने पथराव कर दिया। आधी रात को हुई इस घटना में गश्ती पुलिसकर्मी सिर में पत्थर लगने से घायल हो गया। लहूलुहान सिपाही ने थाना पुलिस से मदद मांगी, इस पर चेतक वाहन ने मौके पर पहुंच कर सिपाही को अस्पताल पहुंचाया, जहां सिपाही के सिर में टांके  लगाकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया। हमले को लेकर पुलिस ने पीडि़त सिपाही की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चूरु जिले के बाढ़की निवासी मुकेश  कुमार पुत्र बजरंगलाल जाट 1646 अभी कांस्टेबल के पद पर प्रताप नगर थाने में पोस्टेड है। यह कांस्टेबल 15 जून को सिग्मा ड्यूटी पर तैनात था। मुकेश थाने से रवाना होकर गश्त पर निकला, जो जवाहर नगर, पांसल चौराहा, सौ फीट आदि कॉलोनियों में होता हुआ रात ढाई बजे मालोला चौराहा पर पहुंचा। जहां एक गली में दो व्यक्ति संदिग्ध घूमते नजर आये। ये दोनों कांस्टेबल मुकेश को वर्दी में देखकर भागने लगे। दोनों का कांस्टेबल मुकेश ने पीछा किया।  करीब 150 मीटर दूर तीन लड़के और नजर आये । ये सभी पांच संदिग्ध भागने लगे। कांस्टेबल मुकेश पीछे लगा था। इसी दौरान इन पांच में से किसी एक ने अचनाक कांस्टेबल मुकेश पर  पत्थर फंेक दिया, लेकिन कांस्टेबल बच गया। इसके बाद सभी पांच संदिग्धों ने पत्थर फैंकना शुरु कर दिया। 
एक पत्थर कांस्टेबल मुकेश के सिर में लगा,, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। मुकेश ने चेतक 2 को फोन कर घटना की जानकारी दी। दीवान अर्जून सिंह, कांस्टेबल रविंद्र के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी पांच बदमाश मौके से भाग निकले। घायल कांस्टेबल मुकेश को चेतक के जाब्ते ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मुकेश के सिर में दो टांके लगे। इसके बाद प्राथमिक उपचार देकर मुकेश को छुट्टीे दे दी गई। पुलिस ने कांस्टेबल मुकेश की रिपोर्ट पर  राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत