गुवाड़ी में सोये परिवार के बदमाशों ने लूटे गहने, पुलिस को नहीं है वारदात की जानकारी
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रायला थाने के तुलछा का खेड़ा में बीती रात बदमाशों ने एक परिवार पर हमला कर गहने छीन लिये। चाकू से लैस बदमाशों ने वारदात से पहले परिवार की दो महिलाओं व एक बालिका को भयभित भी किया। चिल्लाने पर इस बालिका की गर्दन पर लुटेरों ने चाकू से वार भी किया। गनीमत रही कि बालिका को कोई गंभीर चोट नहीं आई। आसींद व रायला पुलिस ने इस घटना के संबंध में किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट और सूचना आने से इनकार किया है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें