आसींद में बेखौफ बदमाश- मंदिर के बाद अब माइंस पर बोला धावा, चौकीदार को चारपाईे से बांधकर की लूटपाट
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले का आसींद थाना इलाका लगातार बदमाशों के निशाने पर है। आये दिन वारदात हो रही है। कभी मंदिर तो कभी घर और अब एक माइंस पर बदमाशों ने धावा बोलकर चौकीदार को चारपाई से बांधकर उसके गहनों के साथ ही केबल व रॉड आदि सामान लूट लिये। लूट की इस वारदात को लेकर आसींद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। उधर, बढ़ती वारदात से इलाके के लोग सहमे हुये हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें