आसींद में बेखौफ बदमाश- मंदिर के बाद अब माइंस पर बोला धावा, चौकीदार को चारपाईे से बांधकर की लूटपाट

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले का आसींद थाना इलाका लगातार बदमाशों के निशाने पर है। आये दिन वारदात हो रही है। कभी मंदिर तो कभी घर और अब एक माइंस पर बदमाशों ने धावा बोलकर चौकीदार को चारपाई से बांधकर उसके गहनों के साथ ही केबल व रॉड आदि सामान लूट लिये। लूट की इस वारदात को लेकर आसींद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। उधर, बढ़ती वारदात से इलाके के लोग सहमे हुये हैं। 
आसींद पुलिस ने बीएचएन को बताया कि कटार क्षेत्र के नया तालाब का बाडिय़ा निवासी चतराराम पुत्र नाथुराम गुर्जर के खेत के पास ही केसर ग्रेनाइट नाम से माइंस स्थित है। इस माइंस पर चतराराम चौकीदारी करता है। बीती रात चतराराम माइंस पर था। इसी दौरान देर रात एक वाहन में सवार होकर बदमाश, इस माइंस पर पहुंचे।   3 से 4 की संख्या में ये बदमाश  छत पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिवादी चतरा राम को दबोच लिया और उसे जबरन छत से नीचे ले गये। उसे डराया-धमकाया और माइंस के गड्ढे में ले जाकर चारपाई से उसे बांध दिया। एक बदमाश, चतराराम के पास बैठ गया, जबकि दो अन्य बदमाशों ने 100 मीटर से ज्यादा केबल काट ली और हॉल करने के काम आने वाली रॉड लूट ली। 
इसके बाद इन बदमाशों ने चतराराम के कानों में पहनी मुरकियां लूट ली और फरार हो गये। पुलिस का कहना है कि माइंस विगत कुछ महीनों से बंद पड़ी है।  ये माइंस नरेश व महेश ने किराये पर ले रखी थी। ऐसे में उनके आने के बाद ही लूटे गये सामानों की वास्तविक जानकारी सामने आ पायेगी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही कांवलास क्षेत्र स्थित आंजना देव मंदिर से हथियारबंद बदमाश रात्रि के समय एलसीडी व सीसी टीवी कैमरे चुरा ले गये। वारदात के दौरान बदमाशों ने भारी भरकम तिजोरी तोडऩे की भी कोशिश की थी, लेकिन वे सफल  नहीं हो सके थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत