घर का पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से नहीं होता जन कल्याण- महंगाई पर राहुल का मोदी पर वार

 


 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) में जमा राशि पर ब्याज दर 8.1 प्रतिशत किए जाने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘पता (प्रधानमंत्री आवास) ‘लोक कछविल्याण मार्ग’ कर लेने से लोगों का कल्याण नहीं हो जाता है।

राहुल गांधी पीएम पर तंज कसते हुए ने ट्वीट किया, “घर का पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता। प्रधानमंत्री ने साढ़े छह करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और भविष्य को बर्बाद करने के लिए ‘महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ’ मॉडल को लागू किया है।” उन्होंने एक ग्राफ भी साझा किया, जिसमें दर्शाया गया है कि 2015-16 में ईपीएफ पर ब्याज दर 8.8 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 8.1 प्रतिशत हो गई है।

 

भविष्य निधि जमा पर अब महज 8.1 फीसदी ब्याज
सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करीब पांच करोड़ अंशधारकों को वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज देने को मंजूरी दे दी है। बीते चार दशकों में यह ईपीएफ पर मिलने वाली सबसे कम ब्याज दर है। इस साल मार्च में ही ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने 2021-22 के लिए देय ब्याज दर को 2020-21 के 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत करने का निर्णय किया था।

 

पिछले 8 सालों में गरीबी घटी, 22 फीसदी से 10 फीसदी आया आंकड़ाः बीजेपी
वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार के 8 सालों की उपलब्धियां गिनवाते हुए इस बात का दावा किया है कि पिछले 8 सालों में नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबी घटा दी है। पहले देश की 22 फीसदी जनता गरीब हुआ करती थी लेकिन अब 8 सालों के बाद ये आंकड़ा सिर्फ 10 फीसदी का ही रह गया है। शहनवाज हुसैन ने आगे कहा, हम लोग सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के रास्ते पर लेकर देश को आगे बढ़ रहे हैं। हमारा सेवा ही संगठन है हम लोग इसी काम में लगे हैं।

 

राहुल गांधी ने की थी श्रीलंका से भारत की तुलना
वहीं इसके पहले राहुल गांधी ने हाल में ही मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था, केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए देशवासियों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी ने कहा था कि लोगों को गुमराह करने से तथ्य नहीं छिप जाएंगे। उन्होंने भारत की तुलना श्रीलंका से करते हुए कहा था। अब भारत के हालात भी पूरी तरह से श्रीलंका जैसे हो गए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत