ट्राफिक पुलिसकर्मी से मारपीट: बिना हेलमेट चला रहा था बाइक, रोका तो गुस्सा हुआ युवक

 



अजमेर। अजमेर के मदार गेट पर बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवक को रोकना यातायात पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। गुस्से में आकर युवक ने यातायात पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लाम्‍बी अहिर-पचंरी-झुझुनू हाल कॉन्स्टेबल यातायात शाखा अजमेर राजेश यादव पुत्र लेखराम यादव ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने साथी कॉन्स्टेबल मनुपाल सिंह जाखड के साथ मदार गेट चौराया की ड्यूटी पर था। इसी दौरान दोपहर करीब साढे़ बारह बजे एक मोटरसाईकिल काले रगं की बिना नम्‍बर की स्‍पेलन्‍डर प्‍लस पर बिना हैलमेट के एक शक्‍स कवन्‍डपुरा की तरफ से मदार गेट की ओर आ रहा था। जिसे रूकवाया तो उसने अपना नाम डूमाड़ा निवासी ओमप्रकाश पुत्र रतन गुर्जर बताया।

जब बिना हैलमैट गाडी चलाने के लिए टोका तो वह गुस्से में आकर चिल्लाने लगा और जब उसे ऐसा नहीं करने के लिए टोका तो लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करने लगा। जिससे सिर के पीछे व पेट में चोटें आई। साथ में मौजूद कॉन्स्टेबल मनुपाल सिंह व महिला होमगार्ड लक्ष्‍मी ने बडी मुश्‍किल से बीच बचाव किया। इस दौरान काफी भीड़ एकत्र हो गई। बाद में मारपीट करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में क्लॉक टावर थाने में मामला दर्ज कराया। यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी का वाहन जब्त कर उसे शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया। एएसआई राजेश शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा